Sunday, January 12

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट,  हिसार – 01   मई  :

ईशरवाल पब्लिक स्कूल में सोमवार को येलो डे बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इसमें कक्षा एलकेजी से लेकर 12वीं तक सभी बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।

येलो डे पर बच्चों ने पीले रंग की पोशाक पहनी और वह पीले रंग के खिलौने भी स्कूल लेकर आए। बच्चों ने अपने लंच बॉक्स में भी पीले रंग के फल आम ,पपीता,  खरबूजा और केला आदि लेकर आए। प्रधानाचार्य कीर्ति गोयल ने बच्चों को फलों का राजा आम के बारे में अवगत कराया और बताया कि उनको अपने आहार में फलों को शामिल करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि बच्चों को कि फल खाने बहुत ज्यादा जरूरी होते हैं, फलों से हमें ताकत मिलती है। इसके साथ ही खेल खेल के माध्यम से छोटे बच्चों को पीले रंग के बारे में अवगत कराया गया, वहीं बड़े बच्चों ने भी मैंगो डे बड़ी धूमधाम से मनाया और बहुत ही इंजॉय किया।

स्कूल निर्देशक चतर सिंह पिलानिया ने स्कूल स्टाफ को प्रेरित किया कि इस तरह के वह गतिविधियां स्कूल में समय-समय पर करवाते रहें ताकि बच्चों का सर्वांगीण विकास किया जा सके। इस मौके पर स्कूल स्टाफ के सभी सदस्य मौजूद थे।