Wednesday, January 15

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट,  हिसार – 01   मई  :

मिलगेट से लाहौरिया चौक तक रोड निर्माण को लेकर भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी ने आज उपमुख्यमंत्री के निवास पर जाकर उनके जिलाध्यक्ष रमेश गोदारा व आॅफिस सेक्रेटरी महावीर खर्ब को एक ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में मांग करते हुए कहा की मिलगेट क्षेत्र में हजारों की आबादी निवास कर रही हैं। पास में ही एयरपोर्ट और दिल्ली रोड है। यहां के वाशिंदे सरकार और नगर निगम को अपनी कमाई का बड़ा हिस्सा टैक्स के रूप में देते है। फिर भी इस क्षेत्र के बाशिंदे जन सुविधाओं और खासकर रोड़ की बदहाली से परेशान है। भीम आर्मी जैसे जनसंगठनों के साथ मिलकर इस क्षेत्र के लोगों ने रोड़ निर्माण के लिए अफसरों से कई बार गुहार लगा चुके हैं और धरना तक लगा चुके है। लेकिन अफसर इस क्षेत्र के विकास से कोई सरोकार नहीं रखते।

इस मौके पर आजाद समाज पार्टी के जिला प्रधान बजरंग इन्दल,भीम आर्मी जिलाध्यक्ष प्रदीप भानखड़, प्रदीप राजोरिया, विजय अठवाल, संतलाल अंबेडकर, रमेश राणा, मुन्ना वाल्मीकि,अनिल कुंडू, सतपाल सैनी, बलराज, कुलदीप भानखड़, मनोज भाटला आदि मौजूद थे।