विनोद कुमार तुषावर, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़ – 01 मई :
चंडीगढ़ नगर निगम के वार्ड नः 16 से आप पार्षद पूनम संदीप कुमार ने नगर निगम के अफसरों पर भाजपा के दबाव में उनके वार्ड में काम ना किए जाने के आरोप लगाते हुए कहा हैं कि सरकारी अफसरों पर भाजपा के मेयर अनूप गुप्ता,पूर्व मेयर राजेश कालिया के राजनीतिक दबाव के चलतें उनके वार्ड में अफसर काम नहीं कर पा रहें हैं,जो कि सरासर भाजपा की धककेशाही का प्रमाण है,
आपको बताते हैं दरअसल नगर निगम के एमओयू के तहत किसी भी संस्था को उससे समबन्धित वार्ड में पार्षद की सहमति से टेंडर दिया जा सकता हैं, किसी अन्य वार्ड में नहीं ?? जबकि वार्ड नः 16 और 14 में एक ही सेल्फ हेल्प ग्रूप को यह टेंडर पिछ्ले 7-8 सालों से दिया जा रहा हैं ?? वार्ड नः 14 में भी त्रिशा सेल्फ हेल्प ग्रूप को टेंडर दिया गया है,जो कि निगम के एमओयू के खिलाफ हैं,
यहाँ आपको बताते चलें कि यह टेंडर जब अलाटमेटं किए गए थे तब भाजपा के ही मेयर थे,तब राजेश कालिया पार्षद थे ,तब से लेकर आज तक उसने अपनें किसी निजी को यहाँ टेंडर दिलवाया गया था , तब से लेकर आज तक टेंडर एक ही संस्था को आखिर किसके इशारे पर दिया जा रहा है । चिंता का विषय तो बनता ही हैं । और किसके दबाव में दिया जा रहा हैं, अगर अफसरों को शिकायत की जाती हैं तो भाजपा के मेयर, पूर्व मेयर द्वारा अधिकारीयों द्वारा ऐक्शन ना लिए जाने का दबाव बनाया जाता हैं,
इतना ही नहीं वार्ड नः 16 में पब्लिक हैल्थ विंग द्वारा यहाँ के निवासियों को प्रयोग करनें के शौचालयों के रख रखाव का टेंडर अलाट किया गया है, जिसकी कई बार स्थानीय निवासियों ने आकर मेंरे आफिस की गई है, ठेकेदार द्वारा शौचालयों पर कोई स्थायी कर्मचारी नहीं रखें गए है, दो-तीन घंटे काम करनें के बाद गायब हो जाते है,और निगम के अधिकारीयों की वजह से यह गौरखधंधा चल रहा है ?? ठेकेदार द्वारा यहाँ कोई साफ सफाई की व्यवस्था नहीं है । आखिर यह सब कुछ अधिकारीयों पर काम ना करने दिए जानें का प्रेशर बनाकर किया जा रहा हैं ,भाजपा अपनी सता में होने के चलते आम आदमी पार्टी के पार्षदो को कमजोर करना चाह रहीं है ।