डिम्पल अरोड़ा, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, कालांवाली – 29 अप्रैल :
मंडी कालावाली की अतिरिक्त अनाज मंडी से लोकल गेहूं सांवतखेड़ा के गोदामों में भेजने के विरोध में एफसीआई के मजदूरों ने अतिरिक्त अनाज मंडी के गेट के सामने धरना प्रदर्शन कर केंद्र व प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और अपना रोष व्यक्त किया
मजदूरों की अगुवाई एफसीआई के प्रधान अमरजीत सिंह कर रहे थे मजदूरों ने कहा कि कालावाली के गोदाम खाली हैं अधिकारी ठेकेदारों व बड़े घरानों को लाभ देने के लिए मंडी में पड़ा गेहूं कालावाली से साँवतखेड़ा भेज रहे हैं उन्होंने कहा कि मजदूर भूख से मरेंगे क्योंकि गोदामों में गेहूं नहीं होगा तो स्पेशल रेलगाड़ी कैसे लगेगी जब स्पेशल रेलगाड़ी नहीं लगेगी तो हमारा काम बंद हो जाएगा एफसीआई के मजदूर व उनके बच्चे भूख से मरेंगे उन्होंने कहा कि वे 2024 में केंद्र व प्रदेश सरकार के खिलाफ वोटिंग करेंगे उन्होंने कहा कि जो सरकार उन्हें भूख से मारने का इंतजाम कर रही है उनकी क्या लगती है
सूचना मिलने पर एफसीआई और हैफड़ के मैनेजर व कालावाली पुलिस मौके पर पहुंची और मजदूरों से बातचीत की मजदूरों ने कहा कि उनका माननीय पंजाब एवं हाई कोर्ट में केस चल रहा है लेकिन फिर भी अधिकारी मनमानी कर रहे है अधिकारियों की ओर से मजदूरों को 5 दिन का समय दिया जाए कि समस्या का समाधान कर दिया जाएगा 5 दिन तक कालावाली से माल बाहर नहीं भेजेंगे मजदूरों ने चेतावनी दी है कि 5 दिन बाद फैसला उनके हक में नहीं दिया मजदूर सख्त कदम उठाएंगे