Sunday, December 22

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 29   अप्रैल :

छछरौली बाल देख संस्थानों और ओपन शेल्टर होम यमुनानगर के वार्षिक खेल उत्सव में बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए खूब दम ख़म दिखाया खेल प्रतियोगिता का आयोजन छछरौली खेल प्रांगण और ओपन शेल्टर होम में किया गया छछरौली खेल प्रांगण में उपमंडल अधिकारी बिलासपुर जसपाल गिल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की और बच्चों का मनोबल बढ़ाया।

जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास बलजीत कौर ने बताया की महिला एवं बाल विकास की और से आजादी का अमृतमहोत्सव के तहत बाल देख रेख संस्थानों के बच्चों की विभिन खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे बच्चों ने लॉन्ग जम्प, कबडी, खो खो, बैडमिंटन, वॉलीबाल, दौड़, कैरम, चैस प्रतियोगिता में भाग लिया विजयी प्रतिभागियों को मुख्यातिथि उपमंडल अधिकारी बिलासपुर जसपाल गिल की और से सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में खेल जगत में नाम रोशन करने वाली ख़ुशी आल इंडिया स्तर पर गोल्ड विजेता और हॉकी में ब्रॉन्ज मेडल विजेता बुलबुल ने बच्चों का उत्साह वर्धन किया। खिलाडियों को खेलों के लिए सही प्रेक्टिस आहार और दिनचर्या का पालन करना होगा बाल कल्याण समिति सदस्य अलका गर्ग ने बच्चों खेलों को जीवन का हिस्सा बनाने और मेहनत के साथ अभ्यास करने के लिए कहा वही मुख्यातिथि ने सभी बच्चों को खेल भावना से प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए उत्साहित किया उन्होंने कहा खेलों में युवा अच्छा प्रदर्शन कर रहे और देश का नाम शिखर पर जा रहा है खेलों में भाग लेने से उत्साह और मनोबल बढ़ता है।

मौके पर कार्यवाहक जिला बाल संरक्षण अधिकारी रंजन शर्मा, डॉ वागीश, ऑफिसर इंचार्ज सर्वजीत सिंह सिबिया, संरक्षण अधिकारी आँचल त्यागी और अन्य मौजूद रहे।