चंडीगढ़ की हेरिटेज कमेटी से बाहर किये जायें शेयर वाइज रजिस्ट्री केस के सुप्रीम कोर्ट में शिकायतकर्ता : सेक्टर 10 आरडब्ल्यूए के पदाधिकारी व अन्य
डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़ – 29 अप्रैल :
शहर के सभी रेजीडेंट वेलफेयर एसोसिएशन का एक मत से मानना था कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला 1 से 30 सेक्टर तक है तो 30 के बाद वाले सेक्टर की रजिस्ट्री क्यों रुकी हुई है चंडीगढ़ प्रशासन क्यों मौन है , और इससे प्रशासन को भी राजस्व का बहुत बड़ा नुकसान हो रहा है।
चंडीगढ़ प्रॉपर्टी शेयर होल्डर वेलफेयर एसोसिएशन ने गुहार लगाकर चंडीगढ़ की सभी एसोसिएशन को किया एकजुट। सभी एसोसिएशन ने सहमति जताते हुए हेरिटेज कमेटी से सेक्टर 10 आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों को बाहर का रास्ता दिखाए जाने की अपील प्रशासक से की साथ ही सभी एसोसिएशन ने एकमत से कहा कि चंडीगढ़ शहर में शेयर वाइज रजिस्ट्री हमारा संवैधानिक अधिकार है उसे किसी कीमत पर छीना न जाए।
चंडीगढ़ की लगभग सभी एसोसिएशन हुई एकत्र एक छत के तले , चंडीगढ़ प्रॉपर्टी कन्सलटेन्ट एसोसिएशन करॉफेड , चंडीगढ़ व्यापार मंडल,फ़ासवेक व कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष एचएस लकी व भाजपा के उपाध्यक्ष देवेंद्र बबला भी इस मीटिंग में शामिल रहे ।
इन नेताओं ने भी एक मत से सभी एसोसिएशन को आश्वासन दिया कि उनको जल्द ही प्रशासक से मिलवा कर समस्या का समाधान किया जाएगा। मीटिंग की शुरुआत से पहले पंजाब के बाबा बोहड़ प्रकाश सिंह बादल को श्रद्धांजलि दी गई।