Saturday, December 21

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकुला – 29   अप्रैल :

               प्रा‍थमिक प्रशिक्षण केन्‍द्र, भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल, भानु, पंचकूला (हरियाणा) में श्री ईश्‍वर सिंह दुहन, महानिरीक्षक, प्राथमिक प्रशिक्षण केन्‍द्र,भारत तिब्‍बत सीमा पुलिस बल, की अध्‍यक्षता में  सैनिक सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर श्री गुरिन्‍दरपाल सिंह गिल, उपमहानिरीक्षक, श्री विक्रान्‍त थपलियाल, सेनानी (प्रशिक्षण) प्राथमिक प्रशिक्षण केन्‍द्र के समस्‍त पदाधिकारी उपस्थित हुए । जैसा कि प्रत्‍येक अर्द्धसैनिक बलों की प्रत्‍येक इकाई द्वारा किये जा रहे देश सेवा के कार्यो में लिप्‍त अर्द्धसैनिक बलों के सैनिकों के कार्यालय अध्‍यक्ष द्वारा उसके अधीन कार्य करने वाले पदाधिकारियों के कल्‍याणार्थ एवं अनुशासनात्‍मक कार्यो के लिए प्रत्‍येक पदाधिकारी से आमने सामने सम्‍बोधन एवं उनकी समस्‍याओं को सुनने एवं उनका समाधान करने के उददेश्‍य तथा संस्‍थान में माह के दौरान होने वाली गतिविधियों के बारे में सैनिक सभा के माध्‍यम से सभी पदाधिकारियों को अवगत करवाया जाता है। 

      सैनिक सभा के दौरान महोदय ने माह के दौरान प्राप्‍त उच्‍च कार्यालयों से प्राप्‍त आदेशों से सभी पदाधिकारियों को जानकारी दी तथा उप निरीक्षक नीरज कुमार  को माह अप्रैल -2023 का सर्वश्रेष्‍ठ जवान चुना गया एवं महानिरीक्षक महोदय द्वारा ट्राफी देकर सम्‍मानित किया गया एवं आल इण्डिया पुलिस बैण्‍ड प्रतियोगिता-2023 में दी गई जिम्‍मेवारियों का ईमानदारी से निर्वाहन करने पर श्री विक्रांत थपलियाल , सेनानी एवं अन्‍य 10 अधिकारियों को महानिरीक्षक प्राथमिक प्रशिक्षण केन्‍द्र द्वारा प्रसस्ति पत्र से सम्‍मानित किया गया ।  

    अन्‍त में ईश्‍वर सिंह दुहन, महानिरीक्षक द्वारा प्राथमिक प्रशिक्षण केन्‍द्र,भानू, समस्‍त पदाधिकारियों को  निर्देशित किया गया कि अपने इलाके के आस पास तथा कैम्‍प परिसर को साफ सुथरा बनाये रखने सभी लोग मदद करें जिससे कैम्‍प की सुन्‍दरता बनी रहे एवं सभी पदाधिकारियों को अपने आपको शारीरिक एवं मानसिक रूप से फिट और चुस्‍त दुरूस्‍त रखने तथा अनुशासन बनाये रखने को कहा।