यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों पर पुलिस ने कसा शिंकजा, 2653 वाहनों के काटे चालान
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 29 अप्रैल :
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमिश्रर सजंय कुमार के नेतृत्व में पुलिस द्वारा यातायात नियमों की पालना करनें हेतु जागरुकता अभियान चलाकर लोगो को जागरुक किया जा रहा है इसके अलावा यातायात पुलिस पंचकूला द्वारा यातायात नियमों की अवेहलना बारे लापरवाही करनें वालों पर शिकंजा कसा जा रहा है जिसके तहत पुलिस नें विशेष अभियान चलाकर यातायात नियमों की अवेहलना करनें पर कडी कार्रवाई की गई है जिस अभियान के तहत पुलिस नें पिछले 10 दिन में में कुल 2653 वाहनों पर मोटरवाहन अधिनियम 1988 के तहत नियमों की अवेहलना करनें पर जुर्माना किया गया है जिस 10 दिन के अभियान में पुलिस नें शराब पीकर वाहन चलानें वाले 36 चालको, बिना हेल्मेट वाहन चालक के तहत 545, पिछली सवारी बिना हेल्मेट 307, ट्रीपल सवारी 66 , बिना पैर्टन नम्बर प्लेट 234, बिना नम्बर प्लेट 27, बिना सीट बेल्ट के 187, लेन ड्राईविग की अवेहलना करनें 221, शार्टकट / गल्त रास्तो का प्रयोग करनें पर 231, जेब्रा क्रासिंग के 355 , तेज रफ्तार में वाहन चलानें वालें 192, रॉन्ग पार्किंग करनें पर 194 वाहनो तथा अन्य यातायात नियमों की अवेहलना करनें पर कुल 2653 वाहनों के चालान काटे गये जिस अभियान के तहत पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई जारी है ।
पुलिस उपायुक्त नें कहा कि यातायात पुलिस द्वारा अवैध स्थानों पर वाहनो को पार्क करनें वालों के खिलाफ कडी कार्रवाई करनें हेतु व्हील कलम्प लगाकर कार्रवाई की जा रही है इसके अलावा पुलिस द्वारा सीसीटीवी कैमरो द्वारा भी नियमों की अवेहलना करनें वालो पर कार्रवाई की जा रही है
यातायात पुलिस पंचकूला की आमजन से अपील है कि वाहन चलाते समय सावधानी बर्ते औऱ यातायात नियमों की पालना करके खुद को सुरक्षित ऱखे, क्योकि एक पल भर की लापरवाही करके आप खुद व अपनें परिवार के साथ धोखा कर रहे हो । इसलिए यातायात नियमों की पालना करके खुद को सुरक्षित रखें और यातायात पुलिस पंचकूला का सहयोग करें ।
स्कूली बच्चों को पढ़ाया यातायात नियमों का पाठ
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 29 अप्रैल :
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुरक्षा कानून एंव व्यवस्था निकिता खट्टर के मार्गदर्शन में जिला में यातायात पुलिस द्वारा जागरुकता अभियान भी चलाया जा रहा है जिस अभियान के तहत यातायात पुलिस द्वारा स्कूल, कॉलेज तथा अन्य सस्थानों पर कैंप आयोजित करके लोगो को यातायात नियमों की पालना करनें हेतु जागरुक किया जा रहा है जिस अभियान के तहत आज यातायात पुलिस पंचकूला के द्वारा ब्लू बर्ड स्कूल सेक्टर 16 पंचकूला में यातायात नियमों बारे जागरुक करनें हेतु कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिस कार्यक्रम के तहत यातायात पुलिस कर्मी उप.नि. रोशन लाल नें स्कूल में विधार्थियो को जागरुक करते हुए बताया कि यातायात नियमों के प्रति हमें हमेशा सर्तक रहना चाहिए क्योकि यातायात में वाहन चलाते समय एक पल भर की लापरवाही भी जिन्दगी को दाव पर लगा देती है जब भी आ यातायात में वाहन का प्रयोग करें तो अपनें परिवार बारे जरुर सोच कर चले क्योकि आपके बिना आपका परिवार अधुरा है और आप ही आपके परिवार की दुनिया हो ।
इसके साथ ही यातायात पुलिस सब इन्सपेक्टर रोशन लाल नें कहा कि 18 वर्ष की उम्र में वाहन का प्रयोग ना करें और अपनें माता-पिता को भी यातायात नियमों की अहमयिता के बारे जानकारी दें और वाहन चलाते समय कभी मोबाइल पर बातचीत ना करें ना म्युजिक सुनें इसके अलावा गल्त या शार्टकट रास्तो को प्रयोग ना करें ।
टिपर चोरी करनें वालें 2 आरोपी काबू
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 29 अप्रैल :
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार थाना प्रभारी पिन्जोर निरिक्षक हरविन्द्र सिंह के नेतृत्व में उसकी टीम नें टीपर चोरी के मामलें में दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियों की पहचान अभिषेक पुत्र कर्मचंद वासी गांव स्थाँना फतेहपुर जिला काँगरा हिमाचल प्रदेश तथा मोहित पुत्र जोगिन्द्र कुमार वासी फनौली फतेहपुर जिला काँगरा हिमाचल प्रदेश के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता रमनप्रीत वासी कर्णपुर पिन्जोर नें शिकायत दर्ज करवाई कि उसके पास टीपर है जो उसके उपरोक्त व्यकित बतौर ड्राईवर की नौकरी कर रहे है जो कि उसनें अपना टीपर गांव चरणीया में क्रैशर के पास खडा किया था जो सुबह वहां पर नही मिला जो कि उसके जिस बारे क्रैशर से सूचना मिली कि उसके टीपर को उसके ड्राईवर चोरी करके ले गये । जिस बारे थाना में प्राप्त शिकायत पर भा.द.स. की धारा 381के तहत थाना पिन्जोर में मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी तफतीश करते हुए दोनो आरोपियो को आज गिरफ्तार किया गया जिन आरोपियो से चोरी किया हुआ टीपर बरामद करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत अम्बाला भेजा गया ।
लाखों की चोरी में नौकर गिरफ्तार
- चोरी किए हुए 8 लाख रुपये सम्पूर्ण राशि बरामद
- चोरी की अन्य 2 वारदातों का भी हुआ खुलासा
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 29 अप्रैल :
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार थाना प्रभारी सेक्टर 7 पंचकूला निरिक्षक सोमबीर ढाका के नेतृत्व में उसकी टीम नें 8 लाख रुपये चोरी के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान दीपक कुमार पुत्र मेवा लाल वासी नया गाँव नयागाँव बडीकरोड एस.ए.एस नगर मौहाली पजांब के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता नीरज वासी सेक्टर 8 पंचकूला नें शिकायत दर्ज करवाई कि उसकी कंसट्रक्शन की कम्पनी है और 18.04.2023 को उसनें एच़डीएफसी बैंक से 8 लाख रुपये नकद निकलवाकर ऑफिस के लॉकर में रख दिए । उसके बाद जब दिनांक 21.04.2023 को चेक किया तो वहां पर पैसे नही मिले जिस बारे पुछताछ की जो नही मिले जिनको किसी अन्जान व्यकित नें चोरी कर लिये जिस बारे थाना सेक्टर 7 में प्राप्त शिकायत पर भा.द.स. की धारा 454/380 के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में कम्पनी के कर्मचारियो से पुछताछ की जिस मामलें में एक व्यकित पर सदेंह हुआ जिस व्यकित से पुछताछ करनें पर आरोपी द्वारा 8 लाख रुपये चोरी केमामलें में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी से चोरी हुए 8 लाख रुपये की सम्पूर्ण राशि बरामद करके पेश अदालत 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।
थाना प्रभारी सेक्टर 7 पंचकूला निरिक्षक सोमबीर ढाका नें बताया कि उपरोक्त आरोपी दीपक कुमार पुत्र मेवा लाल वासी नया गाँव बडी करोर एस.ए.एस नगर मौहाली पजांब से पुछताछ करनें पर 2 अन्य चोरी के मामलो का भी खुलासा किया है जिसमें आरोपी नें दिनांक 18.04.2023 को नागरिक अस्पताल सेक्टर 6 से मोबाइल चोरी की वारदात को अन्जाम दिया था और दुसरे मामलें में आरोपी नें दिनांक 24.03.2023 को ठेकेदार के ऑफिस से 2.50 लाख रुपये सहित बैग चुराया था था जहां पर उपरोक्त आरोपी दीपक कुमार बतौर मैनेजर के तौर पर कार्यक्रत था ।