डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, मोहाली– 29 अप्रैल :
इन्नर व्हील कल्ब मोहाली सिम्फनी डिस्ट्रिक 308 मोहाली द्वारा सीनियर सेकेंडरी स्कूल मटौर मोहाली के स्कूल प्रिंसिपल नरपिंदर कोर और टीचर वंदना डावरा की उपस्थित में क्लब की वाइस प्रेसिडेंट ज्योति ओबरॉय और कल्ब की प्रेसिडेंट आशा सूद द्वारा केयर फॉर गर्ल और वूमेन एंपावरमेंट प्रोग्राम के अंतर्गत 35600 रुपए जरुरतमंद विद्यार्थियो की स्कूल की सालाना फीस दी गई इस अवसर पर स्कूल बच्चो को स्टेशनरी और यूनिफॉर्म भी वितरित की गई इस अवसर पर क्लब प्रेसिडेंट ने बताया कि इनर व्हील क्लब इंटरनेशनल वुमन संस्थान हे जो की समाजिक कार्य करती रहतीं हैं कार्यक्रम उपरांत क्लब के प्रेसीडेंट आशा सूद ने उपस्थिति बच्चो को अच्छी शिक्षा , अच्छे विचार,सफाई, और परियावर्ण संबधि जानकारी दे कर उपस्थित सभी को का धन्यवाद