Tuesday, September 16

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट,  हिसार – 29   अप्रैल :

लाहौरिया चौक से लेकर मिल गेट तक की सड़क के निर्माण की मांग को लेकर मिल गेट संघर्ष समिति का धरना तीसरे दिन भी जारी रहा। धरना को कांग्रेस नेता भूपेंद्र गंगवा, छतरपाल सोनी, रोहित राड़ा, दिनेश पूनिया, आम आदमी पार्टी के नेता दलबीर किरमारा व मनोज राठी ने समर्थन दिया।  

धरना को संबोधित करते हुए मिल गेट संघर्ष समिति के संयोजक सुनील शर्मा ने कहा कि मंत्री डा. कमल गुप्ता, विधायक जोगीराम सिहाग तथा मेयर गौतम सरदाना विकास को लेकर बड़े-बड़े दावे करते हैं, लेकिन उनके विकास के दावे खोखले साबित हुए हैं। इसी का उदाहरण मिल गेट सड़क है।

उन्होंने कहा कि मिल गेट की सड़क पिछले 7 साल से टूटी हुई है, लेकिन विधायकों और मेयर ने इसकी सुध लेने और इसकी हालत सुधारने की जहमत तक नहीं उठाई।  उन्होंने कहा कि सत्तापक्ष की नाकामी और प्रशासन की उपेक्षा के कारण आज क्षेत्र के लोग आंदोलन करने को मजबूर हैं।

इस अवसर पर दीपक सूरा, मास्टर महेन्द्र, सुशील सिसरिया, पंकज शर्मा, पवन शर्मा, सुरेश शर्मा, पृथ्वी घिराईया, सतीश चौहान, जयपाल डिपोवाले, संदीप सिहाग, डॉ. रमेश भट्टी आदि मौजूद थे।