Sunday, December 22

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट,  हिसार – 29   अप्रैल :

राज्यसभा सांसद डीपी वत्स ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात का 100वां एपिसोड 30 अप्रैल को सुबह 11 बजे प्रसारित होगा। हर विधानसभा में 100 स्थानों पर 100-100 लोग एक साथ मन की बात सुनेंगे। प्रदेश में 9630 स्थानों पर मन की बात कार्यक्रम को सुना जाएगा। पार्टी ने इस दौरान 9 लाख लोगों को आमंत्रित करने का टारगेट रखा है।  उन्होंने बताया कि हिसार जिला में कार्यक्रम के लिए संयोजक बनाए गए हैं। इसके तहत हिसार विधानसभा से रामचंद्र गुप्ता, बरवाला से नरेश नैन, नारनौंद से अजय सिंधु व जयवीर माजरा, हांसी से अशोक सैनी, नलवा से श्रीकुमार शर्मा आदमपुर से विक्रम कासनिया व उकलाना से रामफल नैन के अलावा जिले के सभी 22 मंडलों के संयोजक व सह संयोजक नियुक्त किए गए हैं। इस अवसर पर जिला महामंत्री प्रवीण पोपली, कार्यालय प्रमुख हेमंत शर्मा, नरेश नैन, मौसम सहरावत सहित अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।

राज्यसभा सांसद डा. डीपी वत्स आज भाजपा जिला कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।  उनके साथ जिला मीडिया प्रमुख राजेंद्र सपड़ा व मन की बात कार्यक्रम जिला संयोजक प्रवीण बंसल भी मौजूद रहे। राज्यसभा सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम के 100वें एपिसोड को सुनने के लिए साढ़े 13 लाख कार्ड बनवाए गए हैं। पार्टी ने प्रदेश में हर विधानसभा में 100 स्थानों पर 100-100 लोगों को आमंत्रित करने का लक्ष्य रखा है। इसके अलावा निजी संस्थाएं, एनजीओ, निजी संगठन, आरडब्ल्यूए, शिक्षण संस्थाओं में भी बड़ी स्क्रीन लगाकर कार्यक्रम सुना जाएगा। अब तक के आंकड़े के अनुसार हरियाणा में 9630 स्थानों पर मन की बात कार्यक्रम की सुनने का कार्यक्रम तय हो गया है वहीं 630 अतिरिक्त संस्थाएं हैं जो प्रधानमंत्री के मन की बात अपने स्तर पर सुनेंगी। इसके अलावा 3614 विभिन्न जनप्रतिनिधि जिनमें पंच, सरपंच, जिला पार्षद, ब्लॉक समिति सदस्य, पूर्व विधायक या पूर्व पार्षद है वे भी लोकप्रिय संस्करण मन की बात को सुनेंगे। उन्होंने कहा कि मन की बात कार्यक्रम को सरल पोर्टल पर अपलोड़ किया जाएगा।

डा. डीपी वत्स ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात के सभी संस्करण को लेकर भाजपा विशेष तैयारी कर रही है। भाजपा की योजना पूरी दुनिया में इसके प्रसारण की है। पीएम मोदी इस समय वैश्विक नेता है, ऐसे में इनका प्रसारण पूरी दुनिया में किए जाने की तैयारी चल रही है। सभी देशों के प्रधानमंत्रियों ने हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यों की सराहना की है।

भाजपा जिला मीडिया प्रमुख राजेन्द्र सपड़ा ने बताया कि मन की बात कार्यक्रम का पहला प्रसारण तीन अक्टूबर 2014 को शुरू हुआ था और 30 अप्रैल को इसका 100वां एपिसोड प्रसारित होगा।