आइडिया कृति प्रतियोगिता युवा उद्यमियों के लिए अपने विचारों को प्रदर्शित करने का एक बड़ा मंच :  डॉ. दीपमाला लोहान

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट,  हिसार – 29   अप्रैल :

स्टार्टअप एक्सेलेरेटर चैंबर आॅफ कॉमर्स ने युवा दिमाग के रचनात्मक और नवीन विचारों को प्रदर्शित करने और उद्यमिता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से अपने राज्य स्तरीय प्रमुख कार्यक्रम, आइडिया कृति प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस आयोजन में प्रदेश से विभिन्न महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं से अच्छी प्रतिक्रिया देखी गई जिसमें हिसार से 150 प्रतिभागियों ने प्रतियोगिता में भाग लिया।

पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में  प्रिंसिपल डॉ. दीपमाला लोहान ने कहा आइडिया कृति  प्रतियोगिता युवा उद्यमियों के लिए अपने विचारों को प्रदर्शित करने और उनके प्रयासों के लिए मान्यता प्राप्त करने का एक बड़ा मंच रहा है। हम प्रतिभागियों द्वारा दिखाए गए उत्साह और रचनात्मकता के स्तर को देखकर खुश हैं, और हम आशा करते हैं कि हम उनके उद्यमिता में उनका समर्थन करना जारी रखेंगे। इस अवसर पर स्टार्टअप इनक्यूबेटर के कन्वीनर डॉ. रमेश आर्य ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत की दिशा में बढ़ने के लिए आईडिया कृति प्रतियोगिता मील का पत्थर साबित होगी।

डॉ. आर्य ने कहा कि नवाचार के साथ उद्यमिता विकास के माध्यम से हम रोजगार देने वाले बने न  कि रोजगार मांगने वाले। इसी मूल विचार के साथ भारत को आज विकसित देशों की श्रेणी की ओर कदम बढ़ाने होंगे। इस मौके  पर डॉ. सतीश वर्मा, डॉ. राजपाल, सेंटर हेड धर्मवीर सिंह और सेंटर मैनेजर मनजीत दूहन और विजेता प्रतिभागी उपस्थित रहे।

प्रतियोगिता के अंत में राजकीय महाविद्यालय, हिसार की प्रिंसिपल डॉ. दीपमाला लोहान ने विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।