टीटीई प्रदीप ने यात्री का लेपटॉप लौटा रेलवे की शान बढ़ाई
करणीदानसिंह राजपूत, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट,सूरतगढ़ – 28अप्रैल :
उत्तर पश्चिम रेलवे के बीकानेर रेल मंडल के टीटीई प्रदीप कुमार ने अपनी ईमानदारी की मिशाल पेश करते हुए ट्रेन में यात्री द्वारा भूलवश छोड़े गए बैग को सुरक्षित लौटाकर अपनी ईमानदारी का परिचय दिया और रेलवे की शान भी बढ़ाई है।
अपनी ड्यूटी पर सजग रहने वाले प्रदीप कुमार की ड्यूटी विगत 23 अप्रैल को गाड़ी संख्या 14727 श्री गंगानगर तिलकब्रीज में थी। ट्रेन के कोच नम्बर एस 2 की बर्थ नम्बर 8 के यात्री ने लुहारु स्टेशन पर अपना बैग भूलवश ट्रेन में ही छोड़ दिया व उतर कर चले गए। इस पर टीटीई प्रदीप ने बैग के बारे में पूछताछ की तो ट्रेन के यात्रियों ने अनभिज्ञता जाहिर की।
प्रदीप ने बीकानेर कंट्रोल को मैसेज किया व अपने इंचार्ज सीटीआई रोहतास को फोन पर इसकी सूचना दी।
इसके बाद प्रदीप ने 25 अप्रैल की सुबह श्रीगंगानगर पहुंचने के बाद आरपीएफ की मदद से बैग के मालिक का पता लगवा कर हनुमानगढ़ निवासी श्री रघुनंदन सोनी को बैग पूरे सामान सहित उन तक पहुंचाकर अपने कर्तव्य का पालन किया।
गौरतलब है कि विगत दिनों इसी ट्रेन में दिल्ली से आते हुए एक यात्री की तबियत बिगड़ने पर प्रदीप ने अधिकारियों से संपर्क कर रेवाड़ी स्टेशन पर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाकर यात्री की जान बचाने का कार्य किया था।