पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, हिसार – 28 अप्रैल :
मिल गेट रोड के निर्माण में हो रही देरी के विरोध में मिल गेट संघर्ष समिति का धरना दूसरे दिन भी जारी रहा।
धरने को संबोधित करते हुए समिति के संयोजक सुनील शर्मा ने हिसार और बरवाला के विधायकों के साथ मेयर गौतम सरदाना की कार्यशैली की निंदा करते हुए कहा कि मिल गेट एरिया के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। मिल गेट की सड़क 7 साल से टूटी हुई है मगर प्रशासन ने इसकी हालत सुधारने के लिए कोई कदम नहीं उठाया, जिसके कारण क्षेत्र के लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बदतर होते हालात को देखते हुए मजबूरन लोगों को आंदोलन करना पड़ रहा है।
इस अवसर पर पूर्व पार्षद दिनेश शर्मा, पूर्व पार्षद मानसिंह चौहान, सैक्टर 1-4 वेलफेयर एसोसिएशन प्रधान दीपक सूरा, महेन्द्र मास्टर, राजकुमार पांचाल, पवन शर्मा, सुरेश शर्मा, जगदीश घिराईया, सुशील, संजय पेंटर, सुखदेव चहल, सूबेसिंह पहलवान, सतीश चौहान, जयपाल डिपोवाला, भजन सिंह भट्टी व अनिल वर्मा आदि मौजूद थे।