पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, हिसार – 28 अप्रैल :
व्यापारियों की एक मीटिंग हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष व हरियाणा कान्फैड़ के पूर्व चेयरमैन बजरंग गर्ग की अध्यक्षता में हुई।
बैठक में अनाज का उठान धीमी गति से होने व सरसों की सरकारी खरीद कम होने पर चिंता प्रकट की। गर्ग ने कहा कि सरकार जान बूझकर सरसों की सरकारी खरीद 28 मार्च से लेट शुरू की। सरसों का एमएसपी 5450 रुपए प्रति क्विंटल होने के बावजूद किसानों ने मजबूरी में अपना सरसों 4500 से 5000 रुपए प्रति क्विंटल तक ओपन बाजार में बेचकर भारी नुकसान उठाना पड़ा है जबकि सरकार पोर्टल-पोर्टल खेल रही है ।
सरकार का पोर्टल काम ना करने के कारण काफी किसानों की सरसों पोर्टल पर दर्ज तक नहीं हुई है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल दावा कर रहे हैं कि किसान की फसल का एक-एक दाना खरीदा जाएगा और 48 घंटे में अनाज का उठान व किसान का 72 घंटे में भुगतान करने के सभी दावे फेल सिद्ध हुए हैं ना तो अनाज का 48 घंटे में उठान हो रहा है ना ही 72 घंटे में भुगतान हो रहा है।
उन्होंने कहा कि पहले ही बेमौसमी बारिश के कारण किसान बर्बादी के करार पर है। ऊपर से सरकार द्वारा किसानों की अनदेखी करने से किसान बड़ा भारी परेशान है।
इस अवसर पर पवन गर्ग, रामअवतार गोयल, त्रिलोक कंसल, संजय गोयल, जगदीश गोदारा, संजय नागपाल, बजरंग असरावां, सत्य प्रकाश आर्य, निरंजन गोयल, अनिल जैन आदि मौजूद थे।