Sunday, December 22

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 28   अप्रैल :

 राजकीय उच्च विद्यालय कजहेड़ी में कला मेला गर्ल्स इंडिया प्रोजेक्ट के अंतर्गत कल्पना चावला ग्रुप में आने वाले सभी सदस्य स्कूलों के विद्यार्थियों और शिक्षकों के सहयोग के द्वारा और प्रधानाध्यापिका श्रीमती गुरमीत कौर गोल्डी के मार्गदर्शन में इस कला मेले का आयोजन राजकीय उच्च विद्यालय कजहेड़ी में हुआ  इस अवसर शिक्षा विभाग चंडीगढ़ की ओर से डिप्टी डीएससी श्रीमती रविंद्र कौर जी और सीसी पीसीआर अध्यक्ष बीबी हरजिंदर कौर मुख्य अतिथि के रुप में सम्मिलित हुए।

इस कला मेले में सभी सम्मिलित विद्यालयों द्वारा उनके शिक्षार्थियों द्वारा बनाए गए विभिन्न कला सामग्रियों को पेश किया गया जिसमें बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट, विभिन्न प्रकार के पोट्स, विभिन्न प्रकार के फूल, क्रोशिए तथा उन से बनाए गए विभिन्न वस्तुएं, क्लॉथ पेंटिंगऔर अन्य कई प्रकार की कलाएं शामिल रही कला मेले के आयोजन का मुख्य उद्देश्य बच्चों में छुपी हुई क्षमताओं को उजागर करना था ताकि बच्चे स्किल डेवलपमेंट के अंतर्गत अपनी प्रतिभाओं को निखार सकें और अपनी कलाओं को सबके सामने पेश कर सकें।

मुख्य अतिथि बीबी हरजिंदर कौर जी ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए यह कहा कि उन्हें इस तरह से पढ़ाई के साथ साथ ही अपनी क्षमताओं को भी बढ़ाते रहना चाहिए और इसे इतनी अच्छी तरह से निखारना चाहिए ताकि वह इन क्षमताओं को आगे चलकर व्यवसाय के रूप में अपना सकें। इसी तरह मुख्य अतिथि श्रीमती रविंद्र कौर जी ने भी बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए आगे बढ़ने की प्रेरणा दी  इस अवसर पर गुरमीत कौर गोल्डी  ने मुख्य अतिथि महोदया जी को पौधे देकर उनका आभार जताया तथा सभी सम्मिलित विद्यालयों के बच्चों को भी पुरस्कार प्रदान किए।

प्रधानाध्यापिका जी ने  बच्चों का उत्साह बढ़ाते हुए उन्हें इसी तरह आगे बढ़ते रहने के लिए शुभकामनाएं दीं तथा उन्हें पढ़ाई के साथ-साथ अपने छुपी हुई क्षमताओं को उजागर करने के लिए प्रोत्साहित किया।