वीरेश शांडिल्य की हत्या की मंशा से सुपारी देने वाले हलवाई सुंदर ढींगरा व अरविंद अग्रवाल लक्की को गिरफ्तार करने को लेकर वीरेश शांडिल्य फिर एसपी रंधावा से मिले
अम्बाला : 4 फरवरी 2023 को वीरेश शांडिल्य के पालिका विहार दफ्तर पर हत्या की मंशा से हमला किया गया था। जिस पर पुलिस ने हमला करवाने के लिए सुपारी लेकर हमलावर तैयार करने वाले सतपाल उर्फ सत्ता व नकाबपोश आदमी भेजने वाले साहा निवासी प्रवीण चौहान व नकाबपोश मनजिंद्र सिंह, शंकर व मंगलनाथ को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। वहीं सतपाल उर्फ सत्ता ने सीजेएम कोर्ट की अनुमति से 24 मार्च को वीरेश शांडिल्य को शपथ पत्र देकर सनसनीखेज खुलासा करते हुए कहा था कि उसे सीनियर डिप्टी मेयर मीना ढींगरा के पति हलवाई सुंदर ढींगरा ने सुपारी दी थी। जबकि सतपाल सत्ता के मोबाइल पर अम्बाला शहर के विधायक असीम गोयल के पार्टनर अरविंद अग्रवाल लक्की की भी बातचीत हुई है।
सुंदर ढींगरा व अरविंद अग्रवाल लक्की को राजनीतिक दबाव के चलते पुलिस गिरफ्तार नहीं कर रही। जिस पर एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य एसपी जश्नदीप सिंह रंधावा को मिले और दोनों आरोपियों हलवाई सुंदर ढींगरा व अरविंद अग्रवाल लक्की को आरोपी सतपाल सत्ता के शपथ पत्र व सतपाल सत्ता की कॉल डिटल के आधार पर गिरफ्तार करने की मांग की। वीरेश शांडिल्य ने आज अपने निवास पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि इसी बीच सुपारी लेकर हत्या की मंशा से हमला करवाने वाले सतपाल उर्फ सत्ता ने अम्बाला के सीजेएम सौरभ गुप्ता की कोर्ट में अपना मोबाइल फोन जो पुलिस कब्जे में है, उसे सुपरदारी पर छोड़ने की मांग की थी। जिस पर वीरेश शांडिल्य अदालत में व्यक्तिगत पेश हुए और लिखित रिप्लाई देते हुए कहा कि जांच अधिकारी को अदालत कोर्ट में तलब कर लिखित बयान दर्ज करें कि क्या वह मोबाइल से चैट्स 4 फरवरी या उससे पहले की आरोपियों की चैट्स, वॉयस कॉल रिकार्ड, वीडियो कॉल रिकार्ड व मोबाइल फोन से संबंधित साइंटिफिकली जांच पूरी कर चुके हैं? हालांकि जांच अधिकारी रोहताश सिंह ने 6 अप्रैल को सीजेएम कोर्ट को लिखित दिया था कि उन्हें मोबाइल की सुपरदारी देने में कोई एतराज नहीं है लेकिन शिकायतकर्ता वीरेश शांडिल्य व्यक्तिगत सीजेएम कोर्ट में पेश हुए और रिप्लाई दिया कि मोबाइल की सुपरदारी न दी जाए।
आज भी अम्बाला सीजेएम कोर्ट में सुनवाई हुई और वीरेश शांडिल्य ने जांच अधिकारी के बयान दर्ज करने की मांग की। जिस पर सीजेएम सौरभ गुप्ता ने मोबाइल की सुपरदारी को लेकर 17 मई को सुनवाई तय की है। शांडिल्य ने कहा कि वह सुपारी देने वाले सुंदर ढींगरा व अरविंद अग्रवाल लक्की को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाकर रहेंगे। वहीं शांडिल्य ने कहा कि सतपाल सत्ता के मोबाइल में कई तरह के अहम तथ्य ऐसे निश्चित तौर पर मिलेंगे जो सुंदर ढींगरा व अरविंद अग्रवाल लक्की द्वारा रची गई साज़िश को बेनक़ाब करेंगे । अदालत ने फिलहाल मोबाइल फ़ोन हमला करवाने वाले सतपाल सत्ता को देने के आदेश नहीं दिये है । अब 17 मई को अदालत इस पर फ़ैंसला लेगी ।