पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, हिसार – 26 अप्रैल :
हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सीनियर प्रवक्ता बजरंग गर्ग ने कहा है कि महिला यौन शोषण के आरोप लगने के बाद सरकार को तुरंत प्रभाव से भारतीय कुश्ती संघ के प्रधान बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके उसे बर्खास्त करना चाहिए। बजरंग गर्ग कांग्रेस भवन में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। इस मौके पर पूर्व मंत्री सुभाष गोयल, पूर्व विधायक नरेश सेरवाल, कांग्रेसी नेता धर्मवीर गोयत, सुमन शर्मा, सुशील शर्मा, तेजवीर पुनिया, सोमवीर लाम्बा, जगजीत सिंह सिंधु, सुरेन्द्र पंघाल, राजवीर नैन, दिलदार बिढमडा, अमर गुप्ता, राजेन्द्र बंसल, निरंजन गोयल, राहुल गर्ग, अनिल बिश्नोई आदि मौजूद थे।
बजरंग गर्ग ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार के लिए बड़ी शर्म की बात है कि अंतर्राष्ट्रीय महिला खिलाड़ियों को इंसाफ लेने के लिए बार-बार धरना प्रदर्शन करना पड़ रहा है जबकि सरकार बृजभूषण के खिलाफ कार्रवाई करने की बजाएं उसे बचाने में लगी हुई है। गर्ग ने कहा कि सरकार का बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा एक ढकोसला है। जबकि बहन-बेटियों को भाजपा नेताओं से बचाने की जरूरत है। गर्ग ने कहा कि जांच समिति के सदस्य व भाजपा नेत्री बबीता फौगाट ने स्पष्ट कहा है कि वह जांच रिपोर्ट से असंतुष्ट है जिससे यह सिद्ध हो जाता है कि बृजभूषण पर जो महिला खिलाड़ियों ने आरोप लगाए हैं वह पूरी तरह से सही है।
गर्ग ने कहा कि जिन खिलाड़ियों को देश का नाम ऊंचा करने के लिए खेल मैदान में होना चाहिए था, वे आज अपने आत्मसम्मान के लिए सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन कर रहे हैं। जिसके कारण भारत देश की छवी विश्व में खराब हो रही है। जब खिलाड़ी विदेशों में जीतकर गोल्ड मेडल लाते हैं अब तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खिलाड़ियों के साथ फोटो खिंचवा कर मीडिया में वाह-वाही लूटते हैं। जब अंतरराष्ट्रीय महिलाओं के साथ भाजपा के नेता यौन शोषण करते हैं तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर आंखें मूंद लेते हैं। गर्ग ने कहा कि महिला कोच ने हरियाणा के मंत्री संदीप सिंह पर यौन शोषण के आरोप लगाते हुए संदीप सिंह के खिलाफ चंडीगढ़ में मुकदमा दर्ज करवाया था मगर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने आज तक संदीप सिंह पर कोई कार्रवाई नहीं की। उन्होंने कहा कि देश का गौरव बढ़ाने वाले खिलाड़ियों के साथ कांग्रेस पार्टी मजबूती से खड़ी है।