Monday, December 23

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 26   अप्रैल :

सेक्टर 27 स्थित श्री अरविंदो स्कूल ऑफ़ इंटीग्रल एजुकेशन में साइबर क्राइम कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें  साइबर क्राइम के अधिकारी विकास सांगवान ने बच्चों को साइबर क्राइम के प्रति जागरूक किया।

जाँच अधिकारी जगजीत ने छात्रों को समझाया कि वे अपना स्ट्रांग पासवर्ड बनाएँ और अपना पासवर्ड किसी से साँझा न करें। उन्होंने यह भी बताया कि इंटरनेट का प्रयोग सावधानी  से  करना चाहिए क्योंकि बैंकिंग, रेल टिकट, ई- मेल, फेसबुक, व्हाट्सएप में साइबर अपराध सबसे ज्यादा हैं। स्कूल के हेडमिस्ट्रेस गीतिका कपूर, स्कूल के प्रशासक पल्लव विक्रांत और  सभी टीचर्स ने साइबर क्राइम के प्रति जागरूक के लिए अधिकारियों का आभार व्यक्त किया।