हिन्दी ओलंपियाड में कैप्टन आरसी स्कूल की छात्रा वंशिका को जीता गोल्ड
पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, हिसार – 26 अप्रैल :
शिव नगर स्थित कैप्टन आरसी सीनियर सैंकेडरी स्कूल के विद्यार्थियों ने अखिल भारतीय हिंदी ओलंपियाड प्रतियोगिता में पदक जीतकर स्कूल व अभिभावकों का नाम रोशन किया है।
पदक विजेता विद्यार्थियों का स्कूल पहुंचने पर स्कूल निदेशिका शारदा यादव व प्राचार्या निधि यादव ने सम्मानित किया। प्राचार्या निधि यादव ने बताया कि अखिल भारतीय हिंदी ओलंपियाड प्रतियोगिता में स्कूल की छात्रा वंशिका ने शत प्रतिशत लेकर ओलंपियाड में प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मैडल जीता। इसके अतिरिक्त विद्यालय ने दो सिल्वर मैडल व दो ब्रॉन्ज मैडल हासिल किए हैं। प्राचार्या निधि यादव ने छात्रों को मेडल पहनाकर उनको आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।
स्कूल निदेशक राव विरेन्द्र सिंह व शारदा यादव ने विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर उन्हें बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों की इस तरह की उपलब्धि अन्य विद्यार्थियों में भी आगे बढ़ने की प्रेरणा जागृत करती है। उन्होंने इस उपलब्धि पर स्कूल स्टाफ को भी बधाई देते हुए कहा कि स्कूल स्टाफ की कड़ी मेहनत की वजह से स्कूल के विद्यार्थी पढ़ाई के साथ-साथ खेल गतिविधियों में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर स्कूल का नाम रोशन कर रहे हैं।