Monday, December 23

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, मोहाली– 25   अप्रैल :

उत्कर्ष ग्लोबल फाउंडेशन ने नगर परिषद, नया गांव के साथ मिलकर वर्ल्ड अर्थ डे मनाया। फाउंडेशन के  नॉर्थ कोऑर्डिनेटर दलजीत सिंह, सेनेटरी इंस्पेक्टर संतोष वर्मा व उमेश और पार्षदों ने लोगों को जागरूक किया। सभी लोगो को अपील की गई कि सिंगल यूज़ प्लास्टिक का इस्तेमाल न करें। लोगों को प्लास्टिक के प्रति होने वाले नुकसान के बारे में भी जागरूक किया।

इस अवसर पर प्लास्टिक की थैलियां मार्केट से जब्त की गईं। फाउंडेशन लोगों को 1000 से अधिक कपड़े के थैले फ्री में बांटे। वातावरण को स्वच्छ बनाने और शुद्ध हवा के लिए  पौधारोपण भी किया गया। दलजीत सिंह ने बताया कि उत्कर्ष ग्लोबल फाउंडेशन पिछले 8 महीनों से पंजाब और चंडीगढ़ में से नो टू सिंगल-यूज प्लास्टिक अभियान चला रहा है व अब तक राज्य में 20000 से अधिक कपड़े के थैलों का वितरण कर चुके हैं।