Monday, December 23

राधा कृष्ण के भजन गाकर सैंकड़ो भक्तों को मंत्र मुग्ध करने वाले आचार्य देशमुख वशिष्ठ जी महाराज को किया वीरेश शांडिल्य ने संगीत पैलेस में सम्मानित

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, अम्बाला – 25   अप्रैल :

संगीत रिसॉर्ट्स में विकास जैन द्वारा आयोजित भजन संध्या में भागवत पीठाधीश्वर आचार्य देशमुख वशिष्ठ महाराज विशेष तौर पर भजन सांध्य के लिए अंबाला पधारे। जहां उनका ब्राह्मण महापंचायत व एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने जोरदार स्वागत किया व आचार्य देशमुख वशिष्ठ जी महाराज को दोशला देकर सम्मानित किया। इस मौके पर भजन सम्राट के भजन “मुकुट सिरमौर का मेरे चित चोर का दो नैना सरकार के भजन पर सैंकड़ो भक्त झूम उठे।

इस मौके पर चन्द्रकांता जैन, संगीता जैन, विभोर जैन, वासु जैन, श्रिया जैन, पंकज शांडिल्य, एडवोकेट वासु रंजन, कवलजीत सिंह खन्ना, डॉ राजीव अग्रवाल, डॉ वाणी अग्रवाल,बीजेपी प्रवक्ता डॉ संजय शर्मा, शिव रंजन, सुदर्शन सिंह सहगल, अनिल भटनागर, शिवम भटनागर, रिटायर अधिकारी डीडी गौतम, रिटायर्ड तहसीदार टीआर गौतम, केजी गुप्ता , एडवोकेट एवं पार्षद संदीप सचदेवा, पार्षद यतिन बंसल, नीतीश ,डॉ संजय अग्रवाल, एडवोकेट जसदेव सैनी, संजीव सेठ, सहित भारी तादाद में गणमान्य लोगों ने भजन संध्या में मौजूद थे और आचार्य देशमुख वशिष्ठ महाराज के भजनों पर झूमे।

इस मौके पर ब्राह्मण महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कहा भजन ,प्रवचन, सत्संग, जागरण, चौकियां ,यह सब समाज को जोड़ते हैं और हमे संस्कारों में रहने के लिए प्रेरित किया और कहा कि भजन सांध्य हमे भगवान कृष्ण के साथ जोड़ते हैं।

उन्होंने कहा कि कलयुग में लोग खाटू श्याम ,सालासर धाम व वृंदावन के साथ जुड़ रहे हैं। वीरेश शांडिल्य ने कहा जितना लोग श्रीचरणों के साथ जुड़ेंगे उतना सनातन व भारतीय संस्कृति मजबूत होगी ।