अंडर एज, ओवरस्पीड वाहन चालको पर यातायात पुलिस का शिंकजा, 200 वाहनों के काटे चालान
कोरल ‘पंचकुला’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला /25 अप्रैल :
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस महानिरिक्षक यातायात एंव हाईवे करनाल हरदीप सिंह दुन के नेतृत्व में प्रदेश भर में यातायात नियमों की उल्लंघना करने वालो के खिलाफ कडी कार्रवाई हेतु नाबालिग (अंडर एज) ड्राईविंग करना और ओवरस्पीड में वाहन चलानें वालों के खिलाफ कडी कार्रवाई करनें हेतु आज विशेष अभियान चलाया गया । जिस अभियान के तहत जिला में पुलिस उपायुक्त निकिता खट्टर के अगुवाई में नाकाबंदी व निगरानी की गई । जो नाकाबंदी के दौरान शहरी यातायात निरिक्षक जगपाल सिंह व सुरजपुर उप.निरिक्षक बिजेन्द्र सिंह के द्वारा हाईवे पर इंटरसैप्टर लगाकर ओवरस्पीड चालको पर निगरानी करते हुए मोटर वाहन अधिनियम 1988 के तहत 48 वाहनों के चालान काटे गये इसके साथ ही अंडर एज ड्राईविग करनें वाले 21 वाहन चालको के चालान काटे गये इसके अलावा यातायात पुलिस नें अन्य यातायात नियमों की उल्लंघना करनें वालें करीब 200 वाहनों के चालान काटे गये इसके अलावा 1 बुलट मोटरसाईकिल द्वारा पटाखे मारनें हेतु इम्पाउंट किया गया और बिना सीट बेल्ट, बिना हेल्मेट, बिना पैर्टन नम्बर प्लेट , बिना नम्बर प्लेट वाहनों इत्यादि वाहनों के चालान काटे गये ।
शहरी यातायात निरिक्षक जगपाल सिंह नें बताया कि शहर में पुलिस उपायुक्त निकिता खट्टर के निर्देशानुसार यातायात नियमों की उल्लंघना करनें वालों पर सख्ताई की जा रही है जिस सख्ताई के तहत पुलिस द्वारा अवैध पार्किंग वाहनों पर खडे वाहनों पर व्हील लॉक लगाकर कार्रवाई की जा रही है जिस सबंध में आमजन से अपील है कि वे वाहनों को अवैध स्थानों पर पार्क ना करें अपनें वाहनों को सही वैध स्थानों पर अपना व्हीकल पार्क करें इसके अलावा सभी यातायात से नियमों की पालना करें । इसके साथ ही यातायात निरिक्षक जगपाल सिंह नें आमजन से अपील करते हुए कहा कि यातायात नियमों की पालना करके खुद को और दुसरो को सुरक्षित रखें ।
एक्टिवा चोरी के मामलें में 1 काबू
कोरल ‘पंचकुला’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला /25 अप्रैल :
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त निकिता खट्टर के निर्देशानुसार अपराध शाखा- सेक्टर 26 पंचकूला इन्चार्ज निरिक्षक मोहिन्द्र सिंह के नेतृत्व में एक्टिवा चोरी के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान विष्णु कुमार पुत्र अनिल कुमार वासी जीरकपुर जिला मौहाली पंजाब के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक दिनांक 28.03.2023 को शिकायकर्ता विजय शर्मा वासी सैणी विहार बलटाना नें शिकायत दर्ज करवाई कि दिनांक 28.03.2023 को वह सेक्टर 15 पंचकूला नजदीक पेट्रोल पंप सैर के लिए गया हुआ था जो एक्टिवा की साईड में पार्क किया हुआ था तभी दो लडके आए और एक्टिवा को चोरी करके ले गये जो एक्टिवा की डिग्गी में शिकायतकर्ता का पर्स तथा अन्य जरुरी कागजात भी मौजूद थे जिस बारे थाना सेक्टर 20 में प्राप्त शिकायत पर भा.द.स. की धारा 379 के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी कार्रवाई अपराध शाखा सेक्टर 26 पंचकूला के द्वारा अमल में लाई गई । जिस मामलें में क्राईम ब्रांच की टीम नें एक्टिवा चोरी के मामलें में आरोपी को कल दिनांक 24.04.2023 को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।
मोटरसाईकिल सवार 2 चेन स्नेचर गिरफ्तार, पता पुछनें का बहाना बनाकर दिया वारदात को अन्जाम
कोरल ‘पंचकुला’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला /25 अप्रैल :-
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त निकिता खट्टर के निर्देशानुसार अपराध शाखा- सेक्टर 26 पंचकूला इन्चार्ज निरिक्षक मोहिन्द्र सिंह के नेतृत्व में उसकी टीम नें चेन स्नैचिंग मामलें में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान शालिन्द्र सिंह उर्फ शैली पुत्र राजिन्द्र पाल सिंह वासी जरनैल इन्कलेव जीरकपुर मौहाली पजांब तथा सतिन्द्र पाल वर्मा पुत्र शक्ति लाल वासी गाँव मौही खुर्द जिला पटियाला पंजाब के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक को पीडिता दिशा वासी पौंटा साहिब जिला सिरमौर हिमाचल प्रदेश नें शिकायत दर्ज करवाई कि वह सेक्टर 19 पंचकूला में रिश्तेदार में आई हुई थी और 27.03.2023 को दोपहर को करीब 2 बजे वह एक्टिवा चला रही थी तभी पीछे से 2 लडके मोटरसाईकिल पर सवार होकर आए और मोटरसाईकिल आगे लगाकर कुछ पता पुछनें का बहाना लगाकर गलेसे सोनें की चेन स्नैच करक भाग गये जिन्होनें मुँह पर मास्क लगाया हुआ था । जिस बारे थाना सेक्टर 20 में प्राप्त शिकायत पर भा.द.स. की धारा 379-ए,34,120 बी के तहत मामला दर्ज किया गया ।
जिस मामलें में आगामी कार्रवाई अपराध शाखा सेक्टर 26 पंचकूला के द्वारा अमल में लाई गई जिस मामलें में सीसीटीवी कैमरो तथा अन्य तकनीकी के सहयोग से स्नैचिंग वारदात अन्जाम देनें वालें मोटरसाईकिल सवार व्यक्तियो को कल दिनांक 24.04.2023 को गिरफ्तार कर लिया गया । जो दोनो आरोपियो को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।
बार्डर नाकें पर चुरा पोस्त सहित 2 किया काबू, 9 किलो बरामद
कोरल ‘पंचकुला’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला /25 अप्रैल :
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में जिला में नशे की रोकथाम हेतु नशा तस्करो पर कडी कार्रवाई की जा रही है जिस कार्रवाई के तहत कल दिनांक 24.04.2023 को थाना प्रभारी सेक्टर 20 अरुण बिश्नोई के नेतृत्व में पुलिस चौकी इन्चार्ज सेक्टर 19 उप.नि. सतिन्द्र नरवाल सिंह नें बार्डर नाका से अवैध नशीला पदार्थ 9 किलो 208 ग्राम चुरा पोस्त सहित दो आरोपियों को ट्रक सहित काबू किया । काबू किये गये आरोपियों की पहचान रोहित पुत्र जग्गी वासी देवी नगर सेक्टर 3 पंचकूला तथा जसबीर सिंह पुत्र बल्लू पुत्र देवी नगर सेक्टर 3 पंचकूला के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक कल 24.04.2023 को इन्चार्ज पुलिस चौकी सेक्टर 19 सतिन्द्र नरवाल अपनी टीम के साथ अपराधो की रोकथाम हेतु गस्त पडताल करते हुए गांव अभपुर की तरफ मौजूद थी तभी पुलिस को एक गुप्त सूचना मिली की दो व्यकित रोहित तथा जसबीर सिंह वासीयान सेक्टर 3 देवी नगर पंचकूला जो कि अवैध नशीला पदार्थ चुरा पोस्त का धंधा करते है जो आज राजस्थान से पंचकूला की तरफ लेकर ट्रक में आ रहे है जिस बारे सूचना प्राप्त करके पुलिस की टीम नें बार्डर एरिया जीरकपुर पर नाकांबदी शुरु कर दी कुछ समय बाद एक ट्रक हिमाचल नम्बर का आता दिखाई दिया जिसको रुकवाकर पुछताछ की गई । जो ट्रक में चालक सहित अन्य व्यकित ने अपनी पहचान रोहित तथा जसबीर के रुप में बताई उसके बाद एनडीपीएस नोडल अधिकारी श्री सुरेन्द्र कुमार उप.निदेशक को मौका पर बुलाकर ट्रक की तलाशी ली गई जो तालाशी के दौरान ट्रक के अन्दर से अवैध 9 किलो 208 ग्राम चुरा पोस्त बरामद किया गया जिस बारे दोनो व्यक्तियो से पुछताछ की गई जो कोई लाईसेस परमिट पेश ना कर सके दोनो आरोपियो के खिलाफ थाना सेक्टर 20 में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके दोनो आरोपियो को पेश किया गया जिनमें से आरोपी जसबीर सिह को न्यायिक हिरासत अम्बाला भेजा गया और दुसरे आरोपी रोहित का 1 दिन का पुलिस रिमांड लिया गया ।