Monday, January 27
  • जेल अधीक्षक ने रोड़ पर बंद कर गृहमंत्री अनिल विज के आदेशों की अवहेलना की : शांडिल्य
  • गैर कानूनी ढंग से ब्लाक जेल रोड़ को खुलवाने को लेकर गृहमंत्री विज से मिले वीरेश शांडिल्य, कारवाई का दिया आश्वासन

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, अम्बाला – 24   अप्रैल :

वर्ष 2020 से सेक्टर-1 जेल लैंड को जाने वाले रोड़ गैरकानूनी ढंग से बंद की हुई थी जिसको लेकर एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य अक्टूबर 2022 में हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज से एक डेलिगेशन लेकर मिले थे जिस पर हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने अम्बाला के वर्तमान एसपी जश्नदीप सिंह रंधावा को तुरंत जेल रोड़ खोलने के आदेश दिए थे लेकिन अम्बाला के जेल अधीक्षक संजीव पातड ने 2023 में अम्बाला जेल में बाहर से चली गोली जो जेल की महिला बंदी को लगने पर पुन: हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज से लिखित या मौखिक अनुमति लिए बिना पुन: फरवरी 2023 में अम्बाला सेन्ट्रल जेल के आगे से सेक्टर-1 को आने वाला रास्ता बंद कर दिया । हालांकि गत दिनों अम्बाला के एसपी जश्नदीप सिंह रंधावा ने जो जेल में गोली बाहर से आई थी बताया कि व गोली एयरफ़ोर्स रेंज की तरफ से आई थी वह किस गैगस्टर, किसी आतंकवादी संगठन या किसी अपराधी द्वारा नहीं चलाई गई थी । यह गोली एयरफोर्स रेंज में अभ्यास के दौरान दीवार से क्रोस होकर आई थी और जेल में आकर रुकी ।

वीरेश शांडिल्य ने कहा कि गैर कानूनी ढंग से रोड़ ब्लाक करना जनता का संवैधानिक व कानूनी अधिकारों का हनन है । अम्बाला जेल रोड जो दिल्ली हाईवे से चंडीगढ़ रोड़ से अम्बाला शहर के आबादी वाली इलाके बलदेव नगर सहित आस-पास के इलाकों से जुडी हुई है और पुलिस लाइन, नवनीत नगर, प्रीत नगर, ऑफिसर कॉलोनी या दिल्ली से आने वाले सेक्टर-1 में या मनाली हाउस, प्रेम नगर, विजय नगर, मॉडल टाउन, जंडली जाना चाहते है तो जेल रोड़ ही रास्ता है लेकिन अम्बाला के जेल अधीक्षक संजीव पातड बिना कुछ सोचे-समझे जनता व सेक्टर-1 के लोगों को परेशान करने की नीयत से इस रोड को गैर-कानूनी तरीके से ब्लाक कर दिया जिस कारण सेक्टर-1 के लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है जबकि इस रोड़ से जेल विभाग व अम्बाला सेन्ट्रल जेल का कोई भी नाता नहीं है और इस रोड़ को अक्टूबर 2022 में हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज खुलवा चुके है उसके बावजूद भी इस रोड को फिर बंद कर जेल विभाग ने गृहमंत्री अनिल विज के आदेशों की अवहेलना की है । एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज से मुलाक़ात कर बताया कि जेल अधीक्षक ने फिर सेक्टर-1 के निवासियों को परेशान करने के लिए इस रोड को फरवरी 2023 से ब्लाक किया हुआ है जो न्यायसंगत नहीं है । शांडिल्य ने गृहमंत्री अनिल विज को जनहित में रोड़ खोलने की मांग की और कहा कि जेल रोड़ ब्लाक करने से हजारों लोगों को दिक्कतें आ रही है और अब तो यह भी स्पष्ट हो चुका है कि गोली एयरफ़ोर्स स्टेशन से आई है । हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज से शांडिल्य ने मांग की है कि बार-बार रोड़ ब्लाक करने वाले अधिकारीयों के खिलाफ कानूनी व विभागीय कारवाई करने के आदेश दिए जाए । हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने शांडिल्य व उनके साथ आए सेक्टर-1 के निवासियों को आश्वासन दिया कि ब्लाक रोड को पुन: खुलवाने के आदेश दिए जाएंगे ।

शांडिल्य आज जेल रोड पर गए जहाँ रोड़ को नाका लगाकर बंद किया हुआ है ।उन्होंने वहां पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि वैसे भी जेल रोड पर शहीद भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव की प्रतिमा लगी हुई है लोग उसे भी देखने बहार से आते है और अम्बाला शहर के लोग भी सेक्टर-1 तक रात में सैर करने आते है और यह एक मुख्य रोड है । उन्होंने संजीव पातड से अपील की है कि व वह अपने पद का दुरूपयोग ना करें बल्कि जेल के अंदर हो रही गतिविधियों व कैदियों के रख-रखाव पर ध्यान दें और रोड़ ब्लाक करने की बजाय सुरक्षा प्रबंध मजबूत करें ।