Monday, December 23

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकुला – 24   अप्रैल :

चण्डीगढ़ फुटबॉल एसोसिएशन द्वारा ऑल इंडिया 6-ए साइड फुटबॉल टूर्नामेंट के दूसरे संस्करण का आयोजन कराया गया जिसमें अंडर 15 में  संधू फुटबॉल एसोसिएशन ने सेंट स्टीफन को 1-0 से हराया जबकि अंडर 13 में दून वैली स्कूल, नालागढ़ ने संधू फुटबॉल एसोसिएशन पर 2-1 से जीत हासिल की।

जॉयलैंड मोंटेसरी स्कूल, सेक्टर 38 में हुए इस  टूर्नामेंट में उत्तर क्षेत्र की 32 टीमों ने भाग लिया। संधू फुटबॉल एसोसिएशन के सहयोग से आयोजित इस टूर्नामेंट में फुटबाल प्रेमी राज्य पश्चिम बंगाल की चण्डीगढ़ में प्रतिनिधि संस्था बंगिया सांस्कृतिक सम्मिलनी के अध्यक्ष अनिन्दु दास व चण्डीगढ़ फुटबॉल अकादमी के सचिव राकेश बक्शी ने विजेताओं को ट्राफियां वितरित कीं।