Monday, December 23

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकुला – 24   अप्रैल :

आज पिंजौर में मलविंदर सिंह बेदी जिला अध्यक्ष शिरोमणि अकाली दल पंचकूला ने पंजाब के मोरिंडा में गुरुद्वारा कोतवाली साहब में श्री गुरु ग्रंथ साहब की हजूरी में हुई बेअदबी की घटना की कड़ी निंदा की बेदी ने पंजाब सरकार से दोषी को फांसी की सजा देने की मांग की और कहा कि दोषी को किसी भी कीमत पर पागल या मंदबुद्धि समझकर माफ नहीं करना चाहिए क्योंकि पहले भी ऐसी घटनाएं होती रही है जिसमें प्रशासन गुरुद्वारों गुरुद्वारों में घुसकर बेअदबी करने वाले व्यक्ति को पागल या मंदबुद्धि बोलकर छोड़ दिया जाता है ऐसे लोगों पर सरकार को कड़ी से कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए ताकि भविष्य में कोई ऐसी घटना को अंजाम ना दे सके इस मौके पर शिरोमणि अकाली दल के मेंबर भी मौजूद थे।