Panchkula Police

Police Files, Panchkula – 24 April, 2023

नशे की रोकथाम हेतु, चलाया सर्च अभियान

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पचंकूला – 24 अप्रैल :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में जिला में नशे की रोकथाम हेतु लोगो को नशे से बचनें हेतु जागरुक किया जा रहा है इसके साथ ही नशीले पदार्थो की तस्करी करनें वालो के खिलाफ कडी कार्रवाई भी की जा रही है और इस अभियान के तहत जिला में विशेष सर्च अभियान चलाया जा रहा है जिस अभियान के तहत सग्दिंध स्थानों व सग्दिंध व्यकितयों की तलाशी की जा रही है ।

इसके साथ ही इस अभियान के तहत असामाजिक गतिविधियो पर रोकथाम लगानें हेतु जिला में गस्त पडताल बढाई गई है जिस गस्त के तहत दिन व रात के समय पुलिस द्वारा उपस्थिति होकर कडी निगरानी की जा रही है इसके साथ ही पुलिस उपायुक्त नें आमजन से अपील की है पंचकूला पुलिस नें ड्र्ग इन्फो व्टसअप नम्बर 708-708-1100 की शुरुआत की हुई है जिस नम्बर पर कोई भी आमजन जिसके पास कोई नशे से संबधित किसी भी प्रकार की सुचना है चाहे कोई व्यकित नशे की तस्करी करता हो या नशे इत्यादि का सेवन करता है तो उस बारे सुचना व्टसअप नम्बर 708-708-100 पर व्टसअप के माध्यम से शेयर करें सूचना देनें वाले व्यकित का नाम पता गुप्त रखा जायेगा ।

पुलिस नें स्नैंचिग मामलें में फरार आरोपी को किया काबू, भेजा जेल

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पचंकूला – 24 अप्रैल :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार, थाना प्रभारी पिन्जोर हरविन्द्र सिंह के नेतृत्व में पीएसआई प्रीतम सिंह नें स्नैंचिग मामलें मे फरार आरोपी को 24 घण्टे में गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान आरोपी विशाल शर्मा पुत्र जय प्रकाश वासी विश्वकर्मा कालोनी पिंजौर थाना पिंजौर के रुप में हुई । गिरफ्तार किये गये आरोपी को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

जानकारी के मुताबिक उप निरिक्षक प्रीतम सिंह नें बताया कि उपरोक्त आरोपी विशाल शर्मा वासी विश्वकर्मा कालौनी पिन्जोर को दिनांक 22.04.20223 को स्नैचिंग के मामलें में आरोपी को अभियोग सख्या 199 दिनांक 21.04.2023 धारा 379-ए, 204 भा.द.स में गिरफ्तार किया गया था जो आरोपी चकमा देकर बाथरुम जानें का बहाना लगाकर छत की तरफ से छलांग लगाकर भाग गया था जिस पुलिस नें ततपर्ता से कार्रवाई करेत हुए  आरोपी के खिलाफ अलग से थाना पिन्जोर में भा.द.स. की धारा 223/224 तहत अलग से मामला दर्ज करके आरोपी छानबीन शुरु कर दी पुलिस नें मुस्तैदी से कार्रवाई करते हुए फरार आरोपी को आज पिन्जोर से गिरफ्तार कर लिया गया । जिस आरोपी को पेश अदालत न्यायिक हिरासत अम्बाला भेजा गया ।

पुलिस नें सदिंध व्यकित को 10.30 ग्राम हेरोइन सहित किया काबू

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पचंकूला – 24 अप्रैल :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुरक्षा कानून एंवम व्यवस्था निकिता खट्टर के दिशा-निर्देशानुसार जिला में नशे की तस्करी करनें वालों के खिलाफ कडी कार्रवाई करते हुए डिटेक्टिव स्टाफ इन्चार्ज निर्मल सिंह के नेतृत्व में उसकी टीम नें अवैध नशीला पदार्थ 10.30 ग्राम हेरोइन सहित आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान जगदीप सिंह पुत्र अच्छर सिंह वासी गाँव सुरजपुर पिन्जोर जिला पंचकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक दिनांक 23.04.2023 को डिटेक्टिव स्टाफ पंचकूला की टीम गस्त पडताल करते हुए गाँव सुरजपुर की तरफ मौजूद थी तभी गाँव सुरजपुर की तरफ से एक व्यकित पैदल आता दिखाई दिया जो पुलिस की गाडी व पुलिस की टीम को देखकर वापिस पीछे की तरफ मुडकर भागनें लगा जिसको पुलिस की टीम नें कुछ दूरी पर जाकर काबू किया । जिस व्यकित नें अपनी पहचान जगदीप सिहँ उर्फ लवली पुत्र अच्छर सिहँ वासी गाँव सुरजपुर पिंजौर जिला पंचकुला बतलाया । जिस व्यकित को देखनें से लगा कि वह नशे का आदि है जिस व्यकित की शक की बुनाह पर एनडीपीएस के नोडल अधिकारी को मौका पर बुलाकर कर तलाशी लनें पर व्यकित के पास से अवैध नशीला पदार्थ 10.30 ग्राम हेरोइन बरामद किया गया । पुलिस नें नशीले पदार्थ को कब्जा में लेकर नशीले पदार्थ रखनें हेतु लाईसेंस बारे पुछा गया जो व्यकित कोई लाईसेंस पेश ना कर सका जिस व्यकित के खिलाफ थाना पिन्जोर में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार करके 24 घण्टे में पेश करके अदालत से 2 दिन का पुलिस रिमांड प्राप्त किया गया । 

आप्रेशन स्माईल अभियान के तहत गुम हुई नाबालिक लडकी को ढुँढकर परिजनों के किया हवाले

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पचंकूला – 24 अप्रैल :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में जिला में गुमशुदा बच्चो, बाल मजदूरी में फसे बच्चो को छुडवानें हेतु आप्रेशन स्माईल अभियान चलाया जा रहा है जिस अभियान के तहत गुम हुए बच्चो को ढुँढकर उनके परिजनों के हवाले किया जा रहा है इस अभियान के तहत पुलिस चौकी रामगढ इन्चार्ज मनदीप सिंह नें गुम हुई नाबालिक लडकी को ढुँढकर उसके परिजन के हवाले किया गया ।

पुलिस चौकी इन्चार्ज रामगढ मन्दीप सिंह नें बताया कि पुलिस चौकी रामगढ में सूचना मिली की एक नाबालिक लडकी जो कि घर से गुम हो गई है जिसको उसके माता-पिता द्वारा तलाशनें पर नही मिली है जिस बारे पुलिस चौकी इन्चार्ज नें सूचना प्राप्त करके कार्रवाई करते हुए नाबालिक लडकी को तलाश करके परिजनों के हवाले किया गया है इसके साथ ही पुलिस चौकी इन्चार्ज रामगढ नें कहा कि जिला में पुलिस उपायुक्त के निर्देशानुसार आप्रेशन स्माईल के विशेष अभियान के तहत गुमशुदा बच्चो को ढुँढकर उनके परिजनों के हवाले किया जा रहा है जो अभियान 30 अप्रैल तक जारी रहेगा ।

मोबाइल स्नैचिंग वारदात में आरोपी गिरफ्तार

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पचंकूला – 24 अप्रैल :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार थाना प्रभारी पिन्जोर हरविन्द्र सिंह के नेतृत्व में मोबाइल स्नैचिंग वारदात में शामिल आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान सतविन्द्र उर्फ बिन्दा उर्फ सन्नी पत्र अमरीक सिंह वासी बिटना कालौनी पिन्जोर के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक 21.04.2023 को पीडित व्यकित हरिओम वासी गांव ऐपुरा बिसौली बदाँयु उतर प्रदेश हाल किरायेदार मानकपुर पिन्जोर नें शिकायत दर्ज करवाई कि 21.04.2023 को दोपहर के समय पिन्जोर गार्डन में घुमनें के लिए चला गया और कुछ समय बाद जल महल के पास पहुँचा तो तीन लडके आए और जिनमें से एक व्यकित नें पीडित व्यकित को कहा कि उसे कही फोन करना है और उसके मोबाइल में पैसे नही है जब शिकायतकर्ता नें मना किया तो उन्होने जबरदस्ती शिकायतकर्ता से मोबाइल मार्का ओपो सिम सहित छिनकर ले गये  और फोन के कवर में आधार कार्ड, 700 रुपये कैश मौजूद था जिस बारे थाना पिन्जोर में शिकायत दर्ज करवाई गई जिसकी शिकायत पर थाना पिन्जोर में भा.द.स. की धारा 379-ए के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी कार्रवाई करते हुए उपरोक्त मामलें में स्नैचिंग वारदात को अन्जाम देनें वालें मुख्य आरोपी को कल दिनांक 23.04.2023 को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी को पेश अदालत 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ताकि आरोपी से छिना हुआ मोबाइल बरामद किया जा सके औऱ मामलें में अन्य सलिप्तं आरोपियो को गिरफ्तार किया जा सके ।