विनोद कुमार तुषावर, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़ – 24 अप्रैल :
आखिरकार चनङीगढ स्वास्थय विभाग के चुनावों में औम प्रकाश सैनी ने ही किंग मैकर की भूमिका निभाते हुए पिछले कई सालों से सफाई कर्मचारी युनियन के प्रधान पद पर काबिज रहें श्याम लाल घावरी को हरा कर अपना कब्जा जमा लिया हैं, जैसा कि डेमोक्रेटिक फ्रंट ने आपको पहले ही बता दिया था कि जनता कृष्ण कुमार चड्ढा को जिताने का मन बना चुकी हैं,
हमारी भविष्यवाणी सही निकली और शाम तक चुनाव के परिणाम भी कृष्ण कुमार चड्ढा के पक्ष में आया, कृष्ण कुमार चड्ढा को 502, श्याम लाल घावरी 160,सौदाई को 40 वोट मिलें, गाँव वाले सफाई कर्मचारीयों ने कृष्ण कुमार चड्ढा को जिताने का वादा किया था,ओर उन सभी ने ऐङी चोटी का जोर लगाते हुए कृष्ण कुमार चड्ढा को विजयी घोषित बनाने के लिए दिन रात मेहनत की, सफाई कर्मचारी स्वास्थय विभाग में एक जुझारू नेता चाहतें थे जो उनकी समस्याओं को लेकर संघर्ष करें एवं अधिकारीयों तक उनकी बात पहुंचा सके.
वहीं दूसरी सफाई कर्मचारीयों को झूठे कागजों पर लोन दिलवाने के नोटिस विजिलेंस द्वारा मिलना भी श्याम लाल घावरी कीं हार का कारण बना ? महिला सफाई कर्मचारीयों की मिल रही यूनिफार्म को लेकर भी महिलाओं की नाराजगी घावरी की हार का मुख्य कारण रहा, कृष्ण कुमार चड्ढा के विजयी होते ही सैक्टर 17 स्वास्थय विभाग के सामने डोर टू डोर गारबेज कलेकशन सोसायटी का आफिस भी बना दिया गया है, जहाँ पर बैठकर कलेक्टर को आ रही समस्याओं का निवारण किया जाएगा, डोर टू डोर गारबेज कलेकशन सोसायटी के प्रधान धर्मवीर राणा की टीम ने भी इस चुनाव में अहम भूमिका निभाई है, कुल मिलाकर अगर देखा जाए तो यहाँ कद औम प्रकाश सैनी का ही बढा हैं, क्योकि ना तो उनकी वोट हैं, वह तो इनकी युनियन में केवल चेयरमैन हैं .
वह और उनकी टीम पिछले एक महिने से लगातार फील्ड में सक्रिय रही है, कृष्ण कुमार चड्ढा ने अपने सभी साथियों को आभार प्रकट करतें हुए कहा कि जो उनहोंने वादे किए हैं वह उन्हे पूरा करके दिखाएँगे ।