Monday, January 27

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, मोहाली– 24   अप्रैल :

इन्नर व्हील कल्ब मोहाली सिम्फनी डिस्ट्रिक 308 मोहाली द्वारा सीनियर सेकेंडरी स्कूल मटौर मोहाली में हेल्थ केयर एंड मेडिकल ऐड एवम सरकारी डाक्टरों के सहयोग से फ्री डेंटल चैकअप कैंप लगाया गया।

इस अवसर पर डॉक्टर नवनीत कोमल एमओ डेंटल पीएचसी घरुआं ओर डॉक्टर रितु भाटिया एमओ डेंटल और मेडिकल स्टाफ द्वारा लगभग 100 स्टूडेंट्स के  डेंटल चैकअप किया गया और सभी स्टूडेंट्स को  टूट ब्रश और टूथ पेस्ट भी विरित किया गया।

इस अवसर पर डाक्टरों  द्वारा स्कूल के सभी बच्चो को दांतों को स्वस्थ रख रखाव  और देखभाल करने  के लिए लेक्चर दिया इस अवसर पर स्कूल प्रिंसिपल नरपिंदर कोर टीचर वंदना और स्टाफ कर्मचारी भी उपस्थित रहे।  

इस अवसर पर क्लब की प्रेसिडेंट आशा सूद ने बताया कि इनर व्हील क्लब इंटरनेशनल वुमन संस्थान हे जो की समाजिक कार्य करती रहतीं हैं कार्यक्रम उपरांत क्लब के प्रेसीडेंट आशा सूद ने उपस्थिति सभी का धन्यवाद किया