डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़ – 24 अप्रैल :
चंडीगढ़ नगर निगम के वार्ड नंबर 24 के पार्षद जसबीर सिंह बंटी ने अपना जन्मदिन कुछ अलग अंदाज में मनाते हुए सेक्टर 42 में सनातन धर्म मन्दिर के पास रुद्राक्ष और तुलसी के पौधे लगाए। उन्होंने इस मौके पर रेजिडेंशियल वेलफेयर सोसाइटी के लोगों ने केक काटकर पार्षद जसबीर सिंह बंटी को जन्मदिन की मुबारकबाद दी और स्वस्थ और लंबी उम्र की शुभकामनाएं दी। वहीं आज सेक्टर 43 बस स्टैंड के सामने ऑटो यूनियन ने लँगर भी लगाया।
यूनियन के प्रधान ने लंगर में जसबीर सिंह बंटी को आमंत्रित कर उन्हें पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया और उन्हें जन्मदिन की मुबारकबाद दी तथा उनके उज्ज्वल भविष्य और लंबी उम्र की शुभकामनाएं दी। यूनियन ने उनके शुभ हाथों से लंगर का भी वितरण करवाया।