करणीदानसिंह राजपूत, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट,सूरतगढ़ – 24 अप्रैल :
सूरतगढ़ सदर थाना क्षेत्र 4 केएसआर में बाबा भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा चुराने वाले सभी दोषियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सूरतगढ़ में अतिरिक्त जिला कलेक्टर कार्यालय पर प्रदर्शन किया गया। जय भीम के नारे लगाए गए और समस्त दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की गई। चोरी में इस्तेमाल वाहन को बरामद करने की मांग हुई।
घटना 18 अप्रैल रात्रि में हुई। धरना प्रदर्शन के बाद गिरफ्तारी हुई लेकिन प्रदर्शन कारियों का कहना था कि सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए और चोरी में इस्तेमाल वाहन को बरामद किया जाए।
प्रदर्शनकारियों में काफी संख्या में महिलाएं भी थी।