Monday, January 27

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट,  हिसार – 24   अप्रैल :

समृद्ध भारत परिषद द्वारा मंगलम ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 51 लोगों ने रक्तदान किया।

रक्तदान शिविर स्व. पवन कुमार लोहिया की याद में लगाया गया। संस्था अध्यक्ष विकास लाहौरिया ने बताया कि शिविर का शुभारंभ स्व. पवन लोहिया के पौत्र शुभम, रितिक, जतिन व भतीजे प्रशांत ने रक्तदान करके किया। शाखा कोषाध्यक्ष डॉ. राहुल बंसल ने बताया कि रक्तदान करने से मन स्वस्थ रहता है तथा बिमारियों नहीं होती। सकारात्मक ऊर्जा का निर्माण  होता है।

इस अवसर पर डॉ. अजित कुमार, दीपक अग्रवाल, संजीव शर्मा, तिलक मेहता, विजय अग्रवाल, बिशम्बर सचदेवा सहित कई अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे।