अक्षय तृतीया एवं भगवान परशुराम जयंती के उपलक्ष्य में किया हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन
अजय सिंगला, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकुला – 23 अप्रैल :
लोकहित सेवा समिति ने आज अक्षय तृतीया एवं भगवान विष्णु के छटे अवतार भगवान परशुराम जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में अग्रवाल सभा जीरकपुर, दी ब्लिस हस्पताल पंचकुला, वी. एस आई केयर हस्पताल, क्लोव डेंटल एवं वेलकेयर क्लिनिकल लबोरटरी के सहयोग से महाराजा अग्रसैन चैरिटेबल डिस्पेंसरी लोहगढ में समाज सेवी एडवोकेट मुकेश गाँधी की अध्यक्षता में एक विशाल हैल्थ चैकअप कैंप का आयोजन किया.
समिति की प्रधान महासचिव डॉक्टर राशि अय्यर ने बताया कि इस कैंप में डेराबस्सी हल्के के पूर्व विधायक एन. के. शर्मा की अनुपस्थिति में उनके अनुज यादविंदर शर्मा मुख्य अतिथि रहे, जबकि गौधाम गौशाला जीरकपुर के संस्थापक एवं अग्रवाल सभा जीरकपुर के अध्यक्ष सुनील अग्रवाल, ज्वाइनट एक्शन कमेटी जीरकपुर के अध्यक्ष सुखदेव चौधरी एवं यूनिफाइड रेसिडेंट्स वेलफेयर सोसायटी ढकोली के अध्यक्ष के. आर. शर्मा विशेष अतिथि रहे. इसके अलावा इनर व्हील क्लब जीरकपुर की अध्यक्षा निहारिका गर्ग, बनवासी कल्याण आश्रम पंजाब के पूर्व कोषाध्यक्ष सतीश बंसल, मोहाली जिले के प्रमुख समाज सेवी करण जी, शिरोमणि अकाली दल नेता परमिंदर बाजवा, भाजपा नेता निर्मल सिंह निम्मा सहित अनेक विभूतियों ने स्वास्थ्य जाँच शिविर में शिरकत की. समिति के अध्यक्ष सतीश भारद्वाज के अनुसार कैंप में करीब 100 महिलाओं एवं पुरुषों ने अपने स्वास्थ्य का परीक्षण करवाया. करीब तीन घंटे तक चले कैंप में रोगियों के ब्लड प्रेशर, रैंडम ब्लड शुगर, यूरिक एसिड, कॉलोस्ट्रॉल एवं प्रॉस्टेट कैंसर की शुरूआती जाँच में पता लगाने के लिये पी. एस. ए टैस्ट मुफ्त किये गये. इसके अलावा जनरल मेडिसिन, हाइपरटेंशन, डाइबिटीज, कोलस्ट्रॉल, सर्जरी, दांतों के विशेषज्ञ, अवसाद एवं चिंता के विशेषज्ञ, आँखों की विशेषज्ञ तथा महिलाओं से संबंधित रोगों की विशेषज्ञ डॉक्टरों ने सेहत की जाँच करके रोगों के निवारण की मुफ्त सलाह प्रदान की गयी.
कैंप को सफल बनाने में महासचिव बलवीर सिंह राजपूत, डॉक्टर जगदीश मिनोचा, अमरदीप कौर, कृष्णा, नमोनारायण शर्मा, नवीन मनचंदा, राजमणी तिवारी एवं ऊषा बंसल का भी उल्लेखनीय योगदान रहा.