स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने अल्पसंख्यक मुस्लिम समाज को ईद की बधाई दी

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 22  अप्रैल :

भाजपा सरकार में स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल पाल गुर्जर ने आज ईद के त्योहार के अवसर पर जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के गांव हाफिजपुर में सरपंच इकबाल के यहां ,गांव कांसली के सरपंच यासीन के यहां, गांव बहलोलपुर के सरपंच अब्दुल के यहां, गांव मुजाफत खुर्द के सरपंच इसरार के यहां ,गांव भंगेड़ी के सरपंच मासूम के यहां, गांव बागपत के पूर्व सरपंच हारून के यहां, गांव खिलोवालां के सरपंच अकरम के यहां आयोजित अलग अलग कार्यक्रमों में पहुंचकर मुस्लिम समाज के लोगों को ईद पर्व की बधाई व शुभकामनाएं दी, स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने इस अवसर पर कहा कि प्रत्येक समाज के अपने अलग त्योहार होते हैं और उनका महत्व भी अलग-अलग होता है। लोग अपनी खुशी एकसाथ प्रकट करने के लिए त्योहार मनाते हैं। त्योहार रोजमर्रा की दिनचर्या से हटकर हम में काम करने का नया उत्साह पैदा करते हैं। कुछ त्योहार धार्मिक, कुछ सांस्कृतिक व कुछ राष्ट्रीय होते हैं जिन्हें हर समाज के हर वर्ग के लोग आपस में मिल-जुलकर मनाते हैं।

स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा कि ईद के त्योहार पर इस दिन हमें आपस में भेदभाव भुलाकर मिल-जुलकर त्योहार मनाना चाहिए। सभी तरह के राग-द्वेष भूलकर भाईचारे की भावना से मनाए गए त्योहारों की अपनी अलग ही शान होती है, क्योंकि त्योहार हमें ताजगी, स्फूर्ति और खुशियां प्रदान करते हैं ।रमजान के पवित्र महीने के समापन के साथ ईद पर्व खुशियां लाता है। ईद के दिन को मुस्लिम समुदाय के लोग खूब धूमधाम से मनाते है। यह उन लोगों के लिए सबसे महत्वपूर्ण होती है जो पूरे समय रमजान में रोजा रखते हैं।

स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने ईद के त्योहार पर विशेष रूप से तैयार की गई सेवईयां व खीर का सभी के साथ मिलकर आंनद लिया व कहा कि मिलजुल कर त्योहार मनाने से खुशियां बढ़ जाती है।

इस दौरान चेयरमैन बलविंदर मुजाफत,भाजपा नेता कैलाशचंद,भाजपा युवा नेता निश्चल चौधरी आदि साथ रहे।