Sunday, January 12

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 22  अप्रैल :

देव समाज कॉलेज ऑफ एजुकेशन, सेक्टर-36 में शनिवार को वर्ल्ड अर्थ डे 2023 के मौके पर तीन दिवसीय तीसरा ग्लोकल चिल्ड्रेन पीस फेस्ट संपन्न हो गया जिसमें ट्राईसिटी के स्कूलों के 200 से अधिक स्टूडेंट्स ने भाग लिया। समापन समारोह में यूटी प्रशासन के पर्यावरण विभाग के डॉयरेक्टर और मुख्य वन संरक्षक देबेंद्र दलाई, पिकाडली स्कवेयर मॉल की चेयरपर्सन और समाजसेविका जयश्री शर्मा, देव समाज कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन, सेक्टर-36 की सचिव प्रो. (डॉ.) एग्नीज़ ढिल्लों और कॉलेज की प्रिंसिपल प्रो. ऋचा छिब्बर, मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल की प्रिंसिपल तरुणा वशिष्ठ और युवसत्ता (यूथ फॉर पीस), चंडीगढ़ के संस्थापक प्रमोद शर्मा  मुख्य रूप से उपस्थित  थे।

कार्यक्रम की शुरुआत पतंग मास्टर दविंदर पाल सहगल के मार्गदर्शन में रंग-बिरंगी एक दुनिया-एक आसमान पतंगों के आसमान में उड़ाने से हुई। इसके बाद अर्थ डे फैशन परेड का आयोजन हुआ जिसमें बच्चे पर्यावरण थीम पर रंगबिरंगी पोशाक पहन कर आए और उन्होंने मनुष्य और प्रकृति के साथ समान रूप से रहने के संदेशों के साथ अपने चेहरे को पेंट किया। इस पहल का आयोजन संयुक्त तौर पर शहर की स्वयंसेवी संस्था युवसत्ता, पर्यावरण विभाग, चंडीगढ़ प्रशासन, अंतर राष्ट्रीय सहयोग परिषद, जीपीएफ-इंडिया, देव समाज कॉलेज ऑफ एजुकेशन और मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल, एसएएस नगर (मोहाली) द्वारा किया गया था।

सभा को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि देबेंद्र दलाई ने कहा कि इस वर्ष के विश्व पृथ्वी दिवस की थीम है ‘हमारे प्लैनेट में निवेश करें’ है जिसका अर्थ है पृथ्वी को बचाने के प्रयासों को सहयोग देना। और आज सभी युवा प्रतिभागियों को संकल्प लेना चाहिए कि वे सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग त्याग देंगे, कचरे को कम और रीसाइकिल करेंगे, जल संरक्षण करेंगे, कम दूरी के लिए पैदल चलेंगे या साइकिल का उपयोग करेंगे, अधिक से अधिक पेड़ लगाएंगे, फॉसिल फ्यूल की खपत में कटौती करेंगे और उपभोक्तावाद को कम करेंगे। दलाई ने कहा कि हमारे शहर के सभी स्कूल, बुड़ैल जेल पहले से ही कार्बन न्यूट्रल हैं और जल्द ही चंडीगढ़ देश का पहला कार्बन न्यूट्रल शहर बन जाएगा, जो यहां के सभी निवासियों के लिए गर्व की बात होगी।

मानव रचना इंटरनेशनल स्कूल की प्रिंसिपल तरुणा वशिष्ठ ने कहा कि विश्व पृथ्वी दिवस हमें हमारे सामूहिक उत्तरदायित्व की याद दिलाता है कि हम ग्रीन हों, हरियाली के बारे में सोचें और इसके के लिए काम करें और कर्म और भावना से जीवन व्यतीत करें।  इससे पहले शनिवार को सेंट जोसेफ सीनियर सेकेंडरी स्कूल के इको क्लब के छात्रों के साथ मिनी लेक, सेक्टर 42, चंडीगढ़ में कचरा हटाने के लिए प्लॉगिंग ड्राइव का भी आयोजन किया गया। चंडीगढ़ के वन और वन्यजीव विभाग ने फेस्ट भाग लेने वाले छात्रों के लिए एक विशेष चंडीगढ़ बर्ड पार्क का दौरा भी प्रायोजित किया।

फेस-पेंटिंग और फैशन शो के प्रतिभागियों के विजेताओं के सम्मान के साथ कार्यक्रम समाप्त हुआ। कार्यक्रम के समापन समारोह में उपस्थित प्रमुख लोगों ने विजेताओं को सम्मानित किया। एन्वॉयरमेंटल फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता के टॉप पांच विजेताओं में कार्मेल कॉन्वेंट स्कूल की अदिता कपिला, गुरुकुल ग्लोबल स्कूल की  महल, सेंट जोसेफ सीनियर सेकेंडरी स्कूल की दिव्यांशी तथा माउंट कार्मेल स्कूल के तेजल चौहान और विरामन शामिल थे। फेस पेंटिंग प्रतियोगिता की बेस्ट तीन टीमों में सेक्रेड हार्ट सीनियर सेकेंडरी स्कूल की मायरा और सोनाक्षी, गुरुकुल ग्लोबल स्कूल के कनुश और अस्का और सेंट जोसेफ सीनियर सेकेंडरी स्कूल, चंडीगढ़ की इशिता और अक्षरा शामिल थे।