पृथ्वी दिवस पर यूनिक हाई स्कूल के बच्चों ने दिखाया प्रतिभा का जौहर

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट,  हिसार – 22  अप्रैल :

यूनीक हाई स्कूल हांसी में छात्रों ने पृथ्वी दिवस पर अपने हुनर का प्रदर्शन किया। इसमें कक्षा नर्सरी से दसवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में अपनी कला का बेहतरीन प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए नर्सरी से यू .के .जी. के नन्हे मुन्नों ने   रंगों भरी एक्टिविटी की ।कक्षा प्रथम से दूसरी तक के विद्यार्थियो ने रंग भरे। कक्षा तीसरी से आठवीं तक के विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में भाग लिया।वहीं कक्षा नोवीं व दसवीं के विद्यार्थियों ने पृथ्वी सरंक्षक पर निबंध लिखा और मॉडल बनाये ।

इस प्रतियोगिता में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए राजनंदिनी, नव्या ,जोया, कशिश, शिवांश सान्वी,चारु, पावनी, कुनाल ,हीना ,संगम, जीया ग्रोवर ,शानू ,लक्ष्य ,सीमा, तथा दिव्या ने प्रथम स्थान प्राप्त किया वहींगिरिशा, भव्य, पिहू ,प्राची, गर्वदीप, मयंक, हेमंत ,गुरमीत, नैंसी ,सलोनी, तरुण ,साक्षी ,अंजू, मोहित तथा यशु ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। शुभम ,निवेश ,विराज, प्रशांत ,नमन ,यशवी ,टीना, हिमान्शु ,मनन ,लशिका ,पूर्वी, वंशिका ,विधि ,तनु ,पोमिला, हिमांशी, दिया ,रीतिका तथा डॉली ने तृतीया स्थान प्राप्त किया। सुधांशु ओर हार्दिक जैन ने  पृथ्वी दिवस पर मॉडल बनाकर सबका मन मोह लिया।

इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या गीता दुबे ने विद्यार्थियों को पृथ्वी दिवस की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि पृथ्वी हमारी धरोहर है, इसकी रक्षा करना हम सब का कर्तव्य है।इस दिन को मनाने का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण सरंक्षण के प्रति लोगों में जागरूकता पैदा करना है।हमें पृथ्वी की सुरक्षा के लिए नए पेड़-पौधे लगाना, गंदगी का पुर्नचक्रण व ऊर्जा सरंक्षण करने जैसे तरीकों को अपनाना चाहिए।

इस अवसर पर पूजा, नेहा,रेखा,ज्योति ,शीतल, मुस्कान,आशिमा, आशा ,रेखा,सुनीता,सरोज,विन्नी आदि मौजूद रहे।