Demo

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 22  अप्रैल :

अक्षय तृतीया के पावन अवसर पर जैन मिलन चंडीगढ़ शाखा ने विशाल भंडारे का आयोजन किया। जैन मिलन पिछले 29 साल से यह आयोजन करता आ रहा है। इस साल यह 30 वां विशाल भंडारा है। 

जैन मिलन चंडीगढ़ के प्रधान धर्मबहादुर जैन ने बताया कि अक्षय तृतीया का जैन आगम में विशेष महत्व है जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर श्री आदिनाथ भगवान ने अपना 1 साल के बाद इस दिन उनका उपवास तोड़ा था। उन्होंने उपवास राजा श्रेयांसनाथ से गन्ने के रस से अपनी अंजली में लेकर पिया था। 

इस अवसर पर जैन समाज के सभी प्रतिष्ठित व्यक्ति सम्मिलित हुए प्रधान धर्म बहादुर जैन ,महामंत्री संत कुमार जैन ने बताया कि पिछले साल इस भंडारे पर 3000 लोगों ने भोजन किया था। इस बार देसी घी का प्रसाद बनवाया गया है और 4000 से अधिक लोगों का भोजन करने का अनुमान है।

Comments are closed.

© 2024 Demokratic Front. Hosted at Server Plugs.