Friday, January 3

जगदीश असीजा, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, उकलाना – 21  अप्रैल :

 ‘विश्व पृथ्वी दिवस’ की पूर्व संध्या पर राजकीय महाविद्यालय उकलाना की एन.एस.एस. शाखा,महिला प्रकोष्ठ व भूगोल विभाग के तत्वावधान व प्राचार्य डॉ राजेश महत्ता के कुशल मार्गदर्शन में जल सरंक्षण पर आधारित पोस्टर बनाओ व स्लोगन लिखो प्रतियोगिता का आयोजन किया । जिसमें महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। विद्यार्थियों ने कला का सहारा लेते हुए बताया कि किन आदतों को  अपना कर पानी को व्यर्थ जाने से बचाया जा सकता है। इस अवसर पर प्राचार्य  ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए बताया कि पृथ्वी पर पीने योग्य जल लगातार कम हो रहा है। यदि प्रत्येक व्यक्ति अपनी आदतों में थोड़ा बहुत भी परिवर्तन लाए तो हम पानी को काफी हद तक बचा सकते हैं। जैसे नहाने के लिए फ़व्वारे के स्थान पर बाल्टी का प्रयोग करना, गाड़ी धोने के लिए पाइप के स्थान पर बाल्टी का प्रयोग करना, सिंचाई के लिए पीने के पानी के स्थान पर वर्षा के पानी का प्रयोग करना आदि। पोस्टर बनाओ प्रतियोगिता में बी.ए. तृतीय का राहुल  प्रथम, बी.ए. प्रथम से किरन  द्वितीय व बी.ए. द्वितीय से उषा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। स्लोगन लिखो प्रतियोगिता में बी.ए.द्वितीय से सुनीता  प्रथम, बी.ए. द्वितीय से नीलम  द्वितीय व बी.ए. द्वितीय से ही कविता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्राचार्य राजेश मेहता ने सभी विजेताओं को बधाई दी। इस अवसर पर महाविद्यालय का शैक्षणिक स्टाफ़ डॉ अंजू, रविन्द्र कुमार, नरेन्द्र कुमार,  आरती, डॉ अमित कुमार , मुकेश कुमार व अन्य गैर शैक्षणिक स्टाफ भी उपस्थित रहे।