Saturday, January 25

पुलिस नें गैंगरेप केस में मुख्य आरोपी को किया काबू

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 21 अप्रैल :

पुलिस प्रवक्तानें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में महिला थाना प्रभारी नेहा चौहान के नेतृत्व में गैगरेप के केस में मुख्या आरोपी को गिरफ्तार किया गया ।

जानकारी के मुताबिक पीडिता नें महिला थाना में शिकायत दर्ज करवाई कि एक व्यकित जो कि उसके पडौस में रहता था जिसनें पीडिता को शादी का झांसा देकर प्यार के जाल में फंसा लिया और आरोपी 28.07.2022 को पीडिता को मोरनी की तरफ ले गये जहां पर पीडिता के साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया और अश्लील विडियो बनाई फिर वायरल करनें की धमकी देनें लगा और कहा कि अगर किसी को इस बारे बताया तो उसके भाई की हत्या कर देगा और वीडियो को वायरल कर देगा उसके बाद पीडिता को उपरोक्त व्यकित फरवरी 2023 में अपनें साथ सहारनपुर ले गया जहां पर पीडिता के साथ आरोपी के परिवार व अन्य दो-तीन लोगो नें जबरदस्ती दुष्कर्म किया औऱ पीडीता को कमरे में बंद रखा जो कि मुश्किल से 15.03.2023 को निकल कर आ गई जिसकी शिकायत पर महिला थाना में भा.द.स. की धारा 376-डी,376(2)(N), 354-सी, 342, 506 के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी कार्रवाई करते हुए उपरोक्त मामलें में मुख्य आरोपी को कल दिनांक 20.04.2023 को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

करीब 12 लाख रुपये की सम्पति चोरी के मामलें में 2 आरोपियों को काबू करके की पुरे समान की रिकवरी

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 21 अप्रैल :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुऱक्षा कानून एंव व्यवस्था निकिता खट्टर नें निर्देशानुसार एसीपी क्राईम श्री राजकुमार रंगा नें क्राईम ब्रांच नें प्रैस कान्फ्रेंस में जानकारी देते हुए बताया कि अपराध शाखा-19 निरिक्षक कर्मबीर सिंह व उसकी टीम नें चोरी की मामलें में सफलता हासिल की है एसीपी क्राईम नें बताया कि 12.04.2023 को पीडित व्यकित गगनदीप सिंह वासी सेक्टर 8 पंचकूला के घर में शाम के समय चोरो नें  खिडकी तोडकर घर से करीब 3 लाख रुपये नकद, चाँदी के 4 गिलास, चाँदी के 8 सिक्के, चाँदी की कटोरी, सोनें की 4 अगुँठिया, विदेशी 1000 डॉलर की करंसी, सोनें की झुंमके चोरी करके भाग गये थे । जो पीडित की शिकायत पर थाना सेक्टर 7 में भारतीय दंड सहिता की धारा 454/380 के तहत मामला दर्ज किया गया था । जिस मामलें में आगामी कार्रवाई अपराध शाखा सेक्टर 19 के द्वारा अमल में लाई गई । जो अपराध शाखा सेक्टर 19 की टीम नें सीसीटीवी कैमरो की निगरानी व अन्य गुप्त सुत्रो के मुताबिक उपरोक्त चोरी की वारदात को अन्जाम देनें वालें 2 आरोपी विरेन्द्र कुमार पुत्र ज्ञांन चंद तथा पवन कुमार पुत्र ज्ञान चंद वासियान गुलेरिया धनराजपुर जिला जबलरोड जिला बहराइच उतर प्रदेश हाल बुढनपुर सेक्टर 16 पंचकूला को 18.04.2023 को गिरफ्तार कर लिया गया जो दोनो आरोपी आपस मे सगे भाई है । जो पेन्टर का काम करते है । पुलिस की टीम नें दोनो आरोपियो को पेश अदालत 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लेकर पुछताछ की गई । जो पुलिस नें दोनो आरोपियो से चोरी किया हुआ सामान जिसमे 50 हजार रुपये नकद , चाँदी  के 4 गिलास,चाँदी के 15 सिक्के, चाँदी की 3 कटोरियां,सोने की 3 अगुंठीयां,सोने की 3 जोडी टोपस बरामद किये है । जो आरोपीयो से पुछताछ जारी है ।

वर्ष 2019 स्नैचिंग मामलें में पीओ आरोपी गिरप्तार

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 21 अप्रैल :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार पीओ स्टाफ भुपेन्द्र सिंह व उसकी टीम नें स्नैचिंग मामलें में पीओ आरोपी को गिऱफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान गुरप्रीत सिंह उर्फ लाडी उर्फ मनी पुत्र अवतार सिंह वासी गाँव चौरा अर्बन स्टेट पटियाला पजांब के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक उपरोक्त आरोपी नें 12.02.2019 को पीडीता वासी सेक्टर 11 पंचकूला जब वह अपनें घर पर जा रही थी तभी रास्ते में 3 व्यकित मिले जो पीडिता के साथ बतमीजी करते हुए पाए गये जो तीनो व्यक्तियो नें पीडिता से मोबाइल स्नैच करके पल्सर बाईक पर भाग गये जिस बारे थाना में प्राप्त शिकायत पऱ भा.द.स की धारा 379-ए के तहत मामला दर्ज किया गया ।जिस आरोपी को पुलिस नें गिरफ्तार करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया । उसके कुछ बाद आरोपी बेल पर बाहर आ गया जो आरोपी अपनी तारिख पेश पर कोर्ट पर हाजिर नही आया जिस द्वारा माननीय अदालत के आदेशो की उल्लंघना करनें पर आरोपी के खिलाफ अलग वर्ष 2019 मे अलग से भा.द.स. की धारा 174-ए के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में पीओ स्टाफ पंचकूला नें कार्रवाई करते हुए आरोपी को आज गिरफ्तार कर पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।