विनोद कुमार तुषावर, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़ – 21 अप्रैल :
चनङीगढ स्वास्थय विभाग के प्रधान पद के लिए होने जा रहें चुनावों में तीन उम्मीदवार मैदान में हैं,कृष्ण कुमार चड्ढा,श्याम लाल घावरी,रामपुर सौदाई, डेमोक्रेटिक फ्रंट के पत्रकार ने जमीनी हकीकत जानने के लिए तीनों उम्मीदवारों के क्षेत्रों का दौरा किया तो पाया सफाई कर्मचारी युनियन के वर्तमान प्रधान श्याम लाल घावरी को लेकर उनके विभाग के लोग ही उनसे नाराज चल रहें हैं,वर्तमान प्रधान पर कर्मचारियों की यूनिफार्म विशेषकर महिलाओं के लिए सूट सलवार ,जूते , घटिया क्वालिटी के दिए जानें को लेकर भी महिला सफाई कर्मचारियों में खासा रोष हैं,
आज सैक्टर में एक जनसभा को सम्बोधित करतें हुए कृष्ण कुमार चड्ढा का डोर टू डोर गारबेज कलेकशन सोसायटी के प्रधान धर्मवीर राणा,चेयरमैन औम प्रकाश सैनी,विनोद कुमार लोहट,औम पाल चावर, सुनील सैनी,बिरमपाल,नरेश कुमार टाँक , पप्पू चावला,जय किशन,अनिल ढुलगच ने कृष्ण कुमार चड्ढा का स्वागत किया गया और सभी सैक्टर 25 सफाई कर्मचारीयों से कृष्ण कुमार चड्ढा को भारी बहुमतो से जिताने का आहवान किया,
जनसभा में भारी मात्रा में महिलाएं भी पहुंची सभी ने कृष्ण कुमार चड्ढा को भारी मतो से जिताने का सकंलप लिया, डोर टू डोर गारबेज कलेकशन सोसायटी की और से उन्हे पगङी पहनाकर, फूलो का गुलदस्ता, एवं 51000/- की माला पहनाकर उनका स्वागत किया गया है, कृष्ण कुमार चड्डा 13 गांव से आए सभी सफाई कर्मचारी भाइयों को बताना चाहता हूं कि जो श्यामलाल घावरी ने एजेंडा फील्ड में भेजा है , और कह रहा है कि मुझ पर विपक्ष वाले झूठा इल्जाम लगा रहे हैं वह सरासर गलत है, मैं श्याम लाल घावरी से पूछना चाहता हूं कि अगर वह यह कह रहे हैं कि उसके ऊपर इल्जाम है तो उसने कोर्ट में जाकर अपने एडवाइजर और अपने चेयरमैन के खिलाफ अपना वकील क्यों नहीं खड़ा किया ??
श्यामलाल घावरी जयपाल बागड़ी रामपुर सौदाई इन तीनों ने मिलकर डेली वेज वह डेथ केस पर काम कर रहे सफाई कर्मचारियों के साथ अन्याय करने की कोशिश की, इन्होंने कोर्ट में झूठे एफिडेविट दिए और 13 गांव के सफाई कर्मचारियों की वोट काटने का प्रयास किया लेकिन मैंने और मेरी टीम ने मिलकर उन सभी सफाई कर्मचारियों के हकों के लिए कोर्ट में लंबी लड़ाई लड़ी और उनको उनका हक दिलवा कर दिया, मैं श्यामलाल से पूछना चाहता हूं कि उसने अभी तक अपने एडवाइजर को अपनी यूनियन से पद मुक्त क्यों नहीं किया ?? और चेयरमैन रामपुर सौदाई को भी पद मुक्त क्यों नहीं किया ? तो इससे यह साबित होता है कि यह सारी साजिश श्यामलाल घावरी की है साथियों मैं कृष्ण कुमार चड्डा हमेशा से ही सफाई कर्मचारियों के हकों के लिए लड़ता रहूंगा चाहे इसके लिए मुझे कोई भी कुर्बानी देनी पड़े ।