Tuesday, December 24

 कोशिक खान, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, छछरौली  – 21  अप्रैल :

शुक्रवार को हल्का सढ़ौरा के इनेलो कार्यालय में हल्का सढ़ौरा के पदाधिकारियो की मीटिंग हल्का प्रधान परवीन कैल की अध्यक्षता में हुई। जिसमें मुख्य रूप से अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष ज़ाहिद ख़ान, प्रदेश कार्यकारिणी मेम्बर खिलाराम नरवाल व प्रदेश प्रवक्ता अर्जुन सुढैल ने शिरकत की।

मीटिंग में उपस्थित पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए जाहिद ख़ान ने कहा की इनेलो सुप्रीमो ओम प्रकाश चौटाला जी 24 अप्रैल को इनेलो जिला कार्यालय यमुनानगर में  कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे जाहिद ख़ान ने हल्का सढ़ौरा से ज़्यादा से ज़्यादा संख्या में कार्यकर्ताओं को बैठक में पहुँचने का आहावान किया और पदाधिकारियो को दिशा निर्देश देते हुआ कहा की हल्के के गाँव गाँव जाकर इनेलो सुप्रीमो की बैठक के लिए आमंत्रित करे इस मोके पर खिला राम नरवाल ने कहा की हल्का सढ़ौरा को 6 ज़ोनो में बाँटा गया है सभी ज़ोनो के प्रधानो से आग्रहा किया की अपने अपने ज़ोन के तहत पड़ने वाले सभी गाँव दर गाँव में जाकर सभी कार्यकर्ताओं को बैठक में आने का न्योता देकर आये और 24 तारीख़ को सुबह सभी साथी समय से ज़िला कार्यलय पहुँचने का काम करे।

इस अवसर पर एस सी सैल के ज़िला प्रधान सुरेश काँहड़ी, रमेश ढलोर, युवा हल्का प्रधान मंजु पेंसल, विकुल बख्शी, अमित राणा, परमजीत प्रभौली, नैब पिंजोरा, जग़माल, निर्मल राठी, मालखान प्रभौली, हुकमचंद संधाय, मायाराम, विक्रम पाल, जितेंद्र बिलासपुर, कर्मचंद अजीजपुर, अभिषेक अग्रवाल, लाभसिंह नोशैरा एवम् अन्य कार्यकर्ता मोज़ूद रहे।