Saturday, January 25

 पूर्व  डिप्टी सीएम चन्द्रमोहन जी के निवास पर नगर निगम पचकुला की तरफ़ से आयोजित मनसा देवी मे जनता दरबार के मुद्दो पर चर्चा करने पहुँचे हेमंत किगरं,प्रियंका सिंह हुड़ा व अन्य कांग्रेसी चर्चा करने उपरांत नगर निगम  पचकुला मनसा देवी द्वारा आयोजित जनता दरबार  में हेमंत किगरं व प्रियंका सिंह हुड्डा ने उड़ाई धज्जियाँ व ज्ञापन सौपां

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकुला – 21  अप्रैल :

1,हेमंत किगरं व प्रियंका सिंह हूड़ा ने जनता दरबार में बोलते हुए कहा नेशनल हाईवे से मनसा देवी जाने के लिए नहीं है ,
 2,गणेश मन्दिर के पास यु टरण जाने के लिए भी लाईट नहीं है
3,गुरुद्वारा साहिब के पास भी कोई लाईट नहीं
4,माता मनसा देवी मन्दिर पशुपती नाथ मन्दिर से जो नाला स्वास्तिक विहार तक उसका पका किया जाए
5,रेलवे पुल के उपर जाने बाद जब सकेतडी की तरफ़ मुड़ते हैं तो रास्ता बहुत ही तंग बना है व पुली भी टूटी हुई है
6,पुरे पचकुला ,मनसा देवी व सकेतडी में कूते, सांड,आवारा पशु , बन्दर बहुत घुम रहै है
7,जब हाउस टैक्स भर कर आते हैं तो अगले साल फिर कह देते हैं पुराने साल के भी पैसे जमा कराओ या बिल को ठिक कराओ
8, मिट, चिकन की मनसा देवी में अभी तक दुकानें नहीं बन्द हुई
9,सकेतडी से शमशानघाट की तरफ़ जाने वाली रोड पुरी टूटी हुई है
10,आधी लाइटें बन्द पड़ी है , सिवरेज का पानी लिक कर रहा है, मिट्टी कै ढेर पड़े है, गंदगी के ढेर पड़े है, भेसा टिब्बा के पास गंदगी बहुत है
11, सोम पाल के साथ कुछ गांधी कालोनी के लोग आये थे व ओर भी कई लोगों को अन्दर नहीं जाने दिया राशन कार्ड वाले भी परेशान हो रहा थे
12 , विटा बुथ भारतीय जनता पार्टी ने अपने कार्यकर्ताओं को देकर दुकानदारों का काम चोपट करने पर तुले है ओर जगह भी आगे डबल कर ली है 50 आईटम बुथ पर रख ली है
नगर निगम  पचकुला मनसा देवी द्वारा आयोजित जनता दरबार एक डकोसला कोमन मेन को अन्दर ही नहीं जाने दिया पुरी तरह फ़्लॉप रहा

इस मौक़े पर हेमंत किगरं, राजनीतिक सचिव  पूर्व  डिप्टी सीएम चन्द्रमोहन जी ,प्रियंका सिंह हूड़ा,प्रवक्ता हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी, ,राष्ट्रीय मज़दूर कांग्रेस (इटकं ) के  ज़िला अध्यक्ष ओम शुक्ला,यूथ कांग्रेसी नेता राजीव बुकल, वार्ड 1,से पार्षद का चुनाव लड़ चुके सुखदेव सिंह सुखा(सकेतडी), कांग्रेसी नेता सोम पाल,,गुरतेज सिंह भोला लमबरदार, रंजित सिंह, हरमन सिंह, कुलदीप सिंह, व अन्य