राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ – 20अप्रैल :
चंडीगढ़ प्रदेश युवा कांग्रेस ने सेक्टर 54 के आदर्श कॉलोनी में युवाओं के साथ बैठक की। इस दौरान 18 से अधिक युवाओं ने कांग्रेस में विश्वास जताते हुए हाथ का दामन थामा। युवा कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव मंजू, नगर निगम पार्षद गुरप्रीत सिंह और उपाध्यक्ष दीपक लुबाना ने सभी युवाओं को पटका पहनाकर सम्मानित किया।
पार्षद गुप्रीत सिंह ने कहा कि जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे चंडीगढ़ क्षेत्र में कांग्रेस का कुनबा लगातार बढ़ता जा रहा है। केंद्र और प्रदेश सरकार की नीतियों से हर वर्ग परेशान है। खासकर युवाओं में ज्यादा रोष है कहा कि रोजगार न होने से बेरोजगार युवा इधर-उधर भटक रहा है।वही मंजू टंगोर ने कहा कि महंगाई और बेरोजगारी किसी एक राजनीतिक दल के लोगों को परेशान नहीं कर रही है। बढ़ती महंगाई से हर कोई परेशान है। तभी लोग कांग्रेस के साथ जुड़ रहे हैं।
दीपक लुबाना ने कहा कि नए जुड़े कार्यकर्ता अपने अपने एरिया में कांग्रेस पार्टी को मजबूती देने का काम करेंगे।