Tuesday, December 24

प्राथमिक प्रशिक्षण केन्‍द्र, भारत तिब्‍बत सीमा पुलिस बल, भानू में  छठवें महिला कमाण्‍डो कोर्स एवम् 100वें पुरूष कमांडो  कोर्स का हुआ समापन जिसमें आईटीबीपी के जवानों के साथ –साथ ब्‍यूरो ऑफ पुलिस  रिसर्च एण्‍ड डेवलपमेंट के जवानों को भी दी गई कमाण्‍डो की सिखलाई  

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट,  पंचकुला/रामगढ़ – 20अप्रैल :

प्रा‍थमिक प्रशिक्षण केन्‍द्र, भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल, भानु, पंचकूला (हरियाणा) में दिनांक-20.अप्रैल को छठवें महिला कमाण्‍डो कोर्स एवं 100वें पुरूष कमाण्‍डों कोर्स का समापन समारोह का आयोजन किया गया।  ईश्‍वर सिंह दुहन, महानिरीक्षक, प्राथमिक प्रशिक्षण केन्‍द्र,भारत तिब्‍बत सीमा पुलिस बल, इस समारोह के मुख्‍य अतिथि थे। इस अवसर पर  राजेश शर्मा, उप महानिरीक्षक, एवं अन्‍य पदाधिकारी तथा कमाण्‍डो कोर्स के प्रशिक्षणार्थी उपस्थित थे। 

इस कोर्स में बल की विभिन्‍न ईकाइयों से19 हिमवीरांगनाएं  एवं 91 हिमवीरों के अलावा  10 ब्‍यूरो ऑफ पुलिस  रिसर्च एण्‍ड डेवलपमेंट से 

 कर्मी सम्मिलित हुए थे। महिला कमाण्‍डों कोर्स की अवधि 6 सप्‍ताह की तथा पुरूष कमाण्‍डों  कोर्स की अवधि 10 सप्‍ताह की थी। कोर्स के दौरान इन प्रशिक्षणाथियों को कठोर प्रशिक्षण के साथ-साथ विषम परिस्थितियों में चुनौतियों से निपटने के लिए मानसिक एवं शारीरिक रूप से तैयार किया जाता है । प्रशिक्षण के दौरान इन प्रशिक्षणाथियों को विभिन्‍न कौशलों के बारे प्रशिक्षण दिया गया, जैसे- हेली स्‍लेदरिंग, फायरिंग, आब्‍सटिकल, स्‍वीमिंग इत्‍यादि का कठोर प्रशिक्षण दिया गया। जो पदाधिकारी  सफलतापूर्वक इस कोर्स को पूरा कर लेते हैं उन्‍हें हाई कमीशन, वीआईपी डयूटी, एनएसजी एवं दूसरे देशों में स्थित भारतीय उच्‍चायोग आदि डयूटियों में तैनात किया जाता है। पूर्व में भी भारत तिब्‍बत सीमा पुलिस बल के कमांडो ने श्रीलंका, अफगानिस्‍तान में भारतीय उच्‍चायोग में सफलतापूर्वक डयूटियां का निवर्हन किया है। 

इस कोर्स में कांस्‍टेबल बबीता मेहतो, 43वीं वाहिनी को बेस्‍ट फिजिकल, कांस्‍टेबल प्रिपांजली 53वीं वाहिनी को बेस्‍ट इन आउट डोर तथा कांस्‍टेबल पिंकी रानी, 36वीं वाहिनी को सर्वश्रेष्‍ठ महिला कमाण्‍डों तथा कांस्‍टेबल सन्‍तोष धारिवाल 36वीं वाहिनी को बेस्‍ट  फिजिकल, कांस्‍टेबल सुनील कुमार, 51वीं वाहिनी को  बेस्‍ट इन आउट डोर तथा कांस्‍टेबल संतोष कुमार बीटीसी को सर्वश्रेष्‍ठ पुरूष कमांडों घोषित किया गया।

   इस अवसर पर ईश्‍वर सिंह दुहन, महानिरीक्षक ने सभी प्रशिक्षणार्थियों को कोर्स में सफल होने पर शुभकामनाएं दी और आशा व्‍यक्‍त की कि जो आपने उच्‍च दर्जे का प्रशिक्षण प्राप्‍त किया है आप लोग अपनी वाहिनियों में भी अन्‍य पदाधिकारियों को लाभांवित करेगें।फोटो सतीश सम्मानित करते हुए ईश्वर सिंह