Saturday, January 25
  • नगरपालिका उपाध्यक्ष के अविश्वास पस्ताव मेश्रीनिवास गोयल की दिखी ताकत राज्यमंत्री पड़े कमजोर 

जगदीश असीजा, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, उकलाना – 20  अप्रैल :

काफी लंबे समय से नगरपालिका के उपाध्यक्ष को बदले ले जाने को लेकर चर्चाएं चल रही थी आखिरकार  अविश्वास प्रस्ताव के लिए 9 पार्षद तथा चेयरमैन ने अपने हस्ताक्षर किए और उपायुक्त को लगभग 1 माह पूर्व पत्र सौंपा उपायुक्त ने हस्ताक्षरो की जांच उपरांत चुनाव के लिए समय दिया। आज 20 अप्रैल को दोपहर 2:00 बजे का समय पार्षदों को अविश्वास प्रस्ताव प्रस्तुत करने के लिए चुनाव का दिया गया था ।लेकिन पीठासीन अधिकारी ही चुनाव करवाने के लिए नहीं पहुंचे। जिससे चुनावी प्रक्रिया उसी जगह बस स्टैंड कर गई हालांकि गत दिनों हुई है चर्चाएं चल रही थी थी चेयरमैन खेमा अविश्वास प्रस्ताव लाने में असफल हो रहा है क्योंकि उपाध्यक्ष राज्य मंत्री के पक्ष से हैं और जजपा के ही सतवंत सिंह लोटे ने उपाध्यक्ष को गिराने के लिए अपनी सहमति जताई थी तभी नौ पार्षद पूर्ण हो पाए थे। वही आज सूत्रों की माने तो मंत्री ने नगरपालिका उपाध्यक्ष हरीश गर्ग की कुर्सी बचाने के लिए पार्षदो को भ्रमण के लिए भेजा था। ताकि हरीश गर्ग की कुर्सी बची रहे।लेकिन आज चुनावी प्रक्रिया में पीठासीन अधिकारी को बीमार हो गए जिस कारण चुनाव नहीं हुआ ।लेकिन बाजार में इस बात की चर्चा रही की पीठासीन अधिकारी को बीमार होने के लिए पहले ही चंडीगढ़ से संकेत मिल गए थे जिस कारण बीमार हुए। वही इस मामले में भाजपा नेता एवं हरियाणा ट्रेडर्स वेलफेयर बोर्ड के उपाध्यक्ष श्रीनिवास गोयल की जीत और उनका आशीर्वाद है। इस मामले को लेकर उकलाना में पूरी तरह चर्चाएं भी है और कहा जा रहा है कि श्रीनिवास गोयल भाजपा भीष्म पितामह की पूर्ण रूप से भूमिका अदा कर रहे हैं।

 पीठासीन अधिकारी व उप मंडल अधिकारी अशवीर नैन से बात की गई तो उन्होंने बताया उनका स्वास्थ्य खराब है जिस कारण वह नहीं पहुंच पाए और आगामी तिथि स्वस्थ होने पर बता दी जाएगी।

चुनावी प्रक्रिया में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे शहरी जजपा अध्यक्ष एवं पार्षद सतवंत सिंह लोटे ने कहा कि चुनाव अधिकारी ही नहीं आए कैसे होगा? जब चुनाव अधिकारी आएंगे हम पहुंच जाएंगे।

नगर पालिका अध्यक्ष सुशील साहू वाला जब सतवंत सिंह लोटे की गाड़ी में पहुंचे और मात्र 2 मिनट बाद ही नगरपालिका से बाहर आए और चुनाव अधिकारी नहीं आए हैं उन्होंने अपने समर्थन में 10 पार्षद होने का दावा किया और कहा कि 6 पार्षद एक घर में रुके हुए हैं जब भी जरूरत होगी तभी वह पहुंच जाएंगे।  उनका स्वास्थ्य खराब है और सीजन का समय है ज्यादा समय हम नहीं रुक सकते जरूरत होगी तभी पहुंच जाएंगे।