Saturday, January 25
  • फैशन शो में छात्राओं ने क्रिएटिविटी को किया प्रदर्शितः डाॅ मीनू जैन


सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट,  यमुनानगर  20  अप्रैल :

डीएवी गल्र्स काॅलेज में फैशन डिजाइनिंग विभाग की ओर से पनाश-11 फैशन शो का आयोजन किया। मिसेज यूनिवर्स 2017 प्रतियोगिता में फाॅर्थ रनरअप माॅडल श्वेता अटवाल विशिष्ठ अतिथि रहीं। काॅलेज प्रिंसिपल डाॅ मीनू जैन, गृह विज्ञान विभाग अध्यक्ष पारूल सिंह व फैशन डिजाइनिंग विभाग अध्यक्ष मंजीत कौर ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम की अध्यक्षता की। निर्णायक मंडल में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के होम साइंस विभाग की प्रोफेसर डा. तरविंद्र कौर व डोली लांबा शामिल रहीं। शो स्टॉपर बीएससी फैशन डिजाइनिंग अंतिम वर्ष की छात्रा जसलीन कौर रहीं। इस दौरान राष्ट्र स्तरीय माॅडलिंग प्रतियोगिता भी हुई। जिसमें डीएवी गल्र्स काॅलेज, एमएलएन काॅलेज, जीएनजी काॅलेज व गुरूनानक काॅलेज आॅफ फार्मेसी के विद्यार्थियों ने इंडो वेस्टर्न परिधान को प्रदर्शित किया। फैशन शो में पांच राउंड हुए, जिसमें 100 छात्राओं ने भाग लिया।


डाॅ मीनू जैन ने कहा कि फैशन शो में छात्राओं ने खुद तैयार की गई ड्रेसिज को प्रदर्शित किया है। फैशन शो के जरिए छात्राओं ने अपनी क्रिएटिविटी व इनोवेशन को प्रदर्शित किया। रैंप पर छात्राएं आत्मविश्वास से लबरेज दिखीं। विभाग की छात्राएं राष्ट्रीय स्तर पर काॅलेज का नाम रोशन कर रही है।


श्वेता अटवाल ने कहा कि डेªसिज के जरिए छात्राओं ने संस्कृति की झलक प्रस्तुत की है। फैशन शो के जरिए छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है।


फैशन डिजाइनिंग विभाग की प्राध्यापिका मंजीत कौर ने बताया कि फैशन शो के पहला राउंड द  पेपर मैजिक रहा। छात्राओं ने अखबार से बने परिधान को प्रदर्शित किया। दूसरे राउंड नूरानियत में छात्राओ ंने पारंपरिक परिधान को प्रदर्शित किया। तीसरे राउंड ग्लोइंग बड्र्स में छात्राओं ने फैदर और सिक्वेंस से तैयार परिधान पहनकर रैंप पर उतरीं। चैथा राउंड में हिडंन असेंस रहा, जिसमें छात्राओं ने परिधान पर फूलों के प्रिंट दर्शाए। पांचवां राउंड फैशन फाॅक टेल्स रहा। जिसमें रैटरो लुक को दर्शाया गया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में को-ओडिनेटर डाॅ मीनू गुलाटी, निधि छाबडा, हरप्रीत कौर, उर्वशी कांबोज, महक व अराधना ने सहयोग दिया।


इस प्रकार रहे परिणाम-


माॅडलिंग प्रतियोगिता में एमएलएन काॅलेज की टीम ने पहला स्थान अर्जित किया। जबकि डीएवी गल्र्स काॅलेज की टीम ने दूसरा तथा जीएनजी काॅलेज की टीम ने तीसरा स्थान अर्जित किया। विजेता टीम को क्रमशः 11 हजार, सात हजार व  पांच हजार नगद  पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित कियरा गया। गुरू गोबिंद सिंह काॅलेज आॅफ फाॅर्मेसी की टीम को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया।


द पेपर मैजिक राउंड में  साक्षी को बेस्ट माॅडल व नंदिनी को बेस्ट डिजाइनर के खिताब से नवाजा गया। नूरानियत राउंड में लक्ष्मी को बेस्ट माॅडल व  साक्षी को डिजाइनर चुना गया।

ग्लोइंग बड्र्स राउंउ में कीर्ति को बेस्ट माॅडल व साक्षी को बेस्ट डिजानर खिताब प्रदान किया गया। हिडंन असेंस राउंड में इशिता को बेस्ट माॅडल तथा सुरभी को बेस्ट डिजाइनर के खिताब से नवाजा गया। फैशन फाॅक टेल्स राउंड में काजल को बेस्ट मॉडल व गगन को बेस्ट डिजाइनर के खिताब से नवाजा गया।