Tuesday, December 24

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 20  अप्रैल :

वार्ड नं. 19  की पार्षद नेहा मुसावत ने रामदरबार स्थित कम्युनिटी सेंटर में अपने नए वार्ड ऑफिस का उद्घाटन किया। IS अवसर पर उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए नेहा ने कहा कि पिछले डेढ़ साल से अपने घर से वार्डवासियों का सेवा करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। अब वार्ड के आधिकारिक कार्यलय से भी सेवा जारी रहेगी।

इस मौके पर एक ज़रूरतमंद परिवार की राशन देकर मदद भी की।