डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़ – 19 अप्रैल :
सेक्टर-32 स्थित गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म कॉलेज के आशरा क्लब की ओर से इम्पैक्ट प्रोजेक्ट-जीजीडीएसडी चैप्टर के तहत ‘कंसल्टेंसी में प्रोफेशनल करियर बनाना’ विषय पर वेबिनार का आयोजन किया गया। कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. अजय शर्मा ने इस सत्र के संचालन के लिए आयोजकों के प्रयासों की सराहना की और छात्रों को करियर के विभिन्न अवसरों पर रिसर्च करने के लिए प्रोत्साहित किया। डायवर्सिटी ऐस बिजनेस कंसल्टिंग के संस्थापक और ह्यूमन कैपिटल ट्रांसफॉर्मेशन एंड चेंज मैनेजमेंट कंसल्टेंट हितेश गुलाटी सत्र के मुख्य वक्ता थे। क्लब की समन्वयक डॉ. मीनू गुप्ता ने मुख्य वक्ता का स्वागत किया।
हितेश गुलाटी ने इस सत्र में छात्रों को कंसल्टिंग यात्रा का अनुभव करने के बारे में छात्रों का मार्गदर्शन किया और बताया कि कंसल्टेंट के पास क्या योग्यताएं होनी चाहिए और कंसल्टिंग की भावना को कैसे विकसित किया जा सकता है। उन्होंने एक कंसल्टेंट की खोज और अंतर विश्लेषण और व्यवहारिक दक्षताओं के बारे में भी चर्चा की। छात्रों को कंसल्टेंसी करियर में फायदे और नुकसान के साथ साथ चुनौतियों के बारे में भी बताया गया। इस ज्ञानवर्धक इंटरैक्टिव सत्र में लगभग 150 छात्रों ने भाग लिया।