सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 19 अप्रैल :
सुप्रसिद्ध शिक्षाविद,बाल साहित्यकार,यात्रा वृतांतकार,कवि एवं आलोचक डॉ बी मदन मोहन की पुस्तक “साथी पहली बार” का लोकार्पण 23 अप्रैल दिन रविवार को मुकंद लाल नेशनल कॉलेज के कांफ्रेंस हॉल में होने जा रहा है। पुस्तक लोकार्पण समारोह एवं कवि गोष्ठी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रख्यात पत्रकार एवं साहित्यकार डॉ चंद्र तिरखा रहेंगें। समारोह की अध्यक्षता सम्मानित कवि डॉ रमेश कुमार द्वारा की जाएगी, विशिष्ट अतिथि के रूप प्रतिष्ठित उर्दू शायर के के ऋषि मौजूद होंगे। इस अवसर पर मुख्य वक्ता की भूमिका लघु कथाकार एवं आलोचक डॉ अशोक भाटिया द्वारा निभाई जाएगी। पुस्तक के लेखक डॉ बी मदन मोहन विगत 4 दशकों से कविता, बाल साहित्य,आलोचना औऱ यात्रा वृतांत आदि विधाओं में सृजन है।
लेखक द्वारा दो कविता संग्रह समय का सत्य एवं सड़क पर पैबंद प्रकाशित हो चुके हैं। इसके अलावा नेशनल बुक ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया से प्रकाशित बाल काव्य संग्रह गैस गुब्बारे के 8 संस्करण एवं कदम कदम किन्नौर यात्रा वृतांत हरियाणा साहित्य अकादमी के सौजन्य से प्रकाशित हुए हैं। डॉ बी मदन मोहन द्वारा लिखी गई गर्मी की छुट्टी और मास्टर जी का छाता गुम, बाल काव्य संग्रह वर्तमान में पाठ्यक्रमों का हिस्सा है। भारतीय उच्च अध्ययन संस्थान शिमला में 3 वर्ष शोध अध्येता तथा हिमाचल तथा उत्तराखंड के जनजातीय क्षेत्र की पैदल रोमांच यात्राएं एवं तथा पथारोहन के साथ शोध के कार्य करने वाले डॉक्टर बी मदन मोहन की पुस्तक “साथी पहली बार”पुस्तक का लोकार्पण जहाँ साहित्यिक जगत के लिए सम्मान और प्रसन्नता का विषय है वहीं डॉ बी मदन मोहन भी अपनी इस रचना को लेकर काफ़ी उत्साहित हैं। उनका कहना है कि यह रचना उनके स्वंम के जीवन के महत्वपूर्ण पलों के अनुभव पर आधारित है। उन्होंने कहा कि पुस्तक का प्रत्येक शब्द उन सभी लोगों से जुड़ा है जिनका हृदय स्नेह और भावनाओं से ओतप्रोत हैं।