मीडिया वैलबीइंग एसोसिएशन के पोर्टल को 25  को पंचकूला में विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चन्द गुप्ता करेंगे लांच : संजय भुटानी

  • पत्रकारों को 10-10 लाख रुपए का टर्म इंश्योरेंस भी करेंगे प्रदान 

मुनीश सलूजा, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, हिसार  – 19  अप्रैल :

मीडिया वैलबीइंग एसोसिएशन (रजिस्टर्ड)  ने अपना एम डब्ल्यू बी पोर्टल बनाया है, इसे 25  अप्रैल को पंचकूला के रेड बिशप में आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्यातिथि हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चन्द गुप्ता लांच करेंगे। इस दौरान कार्यक्रम की अध्यक्षता  युग मार्ग अखबार के संपादक वरिष्ठ पत्रकार चंद्र त्रिखा करेंगे। इसके अलावा कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि अर्थ प्रकाश के संपादक महावीर जैन होंगे। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता वरिष्ठ पत्रकार ज्ञानेंद्र भरतरिया  होंगे। इस अवसर पर गुप्ता पत्रकारों को 10-10 लाख रुपए का टर्म इंश्योरेंस भी प्रदान करेंगे।

मीडिया वैलबीइंग एसोसिएशन के प्रदेश वाईस प्रेसीडेंट संजय भुटानी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम के दौरान संस्था द्वारा हरियाणा के 60 साल की आयु से अधिक के 3 पत्रकारों  इंद्रसेन सहगल (यमुनानगर),देवेन्द्र उप्पल ( हिसार ) और  अम्बरीष(पानीपत) को सम्मानित किया जाएगा।

संजय भुटानी ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान डिजिटल पत्रकारिता विषय पर संगोष्ठी का आयोजन भी  किया जाएगा। 

भुटानी ने बताया कि एसोसिएशन हरियाणा में पत्रकारों का 10-10 लाख रुपए का टर्म इंश्योरेंस संस्था की तरफ से करवा रही है। हाल ही में मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा 151 पत्रकारों को टर्म इंश्योरेंस प्रदान किए गए। इससे पहले गृह व स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज द्वारा 101 पत्रकारों को 10-10 लाख रुपए के दुर्घटना बीमा के प्रमाण पत्र प्रदान किए गए थे।संस्था ने यमुनानगर के एक पत्रकार के अस्वस्थ होने पर 1 लाख रुपए की व अन्य कई पत्रकारों की वित्तीय सहायता भी समय -समय पर की है।

panchkula police

Police Files, Panchkula – 19 April, 2023

बाल विवाह में सलिंप्त हुए तो हो सकती है जेल  : डीसीपी

  • बाल विवाह बारे सूचना देनें हेतु आमजन से अपील:- डीसीपी पंचकूला
  • थाना प्रभारियो को बाल विवाह अपराध पर तुरन्त कार्रवाई करनें के दिए निर्देश

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 19 अप्रैल : 

पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह

पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह नें बताया कि 22.04.2023 को अक्षय तृतीय का दिन है जो पौराणिक ग्रन्थों के अनुसार यह दिन सर्वसिद्ध मुहूर्त का दिन माना जाता है औऱ इस दिन लोग बिना पंचाग देखे शुभ व मांगलिंक कार्य जैसें विवाह, गृह-प्रवेश, वस्त्र-आभूषण, वाहन इत्यादि की खरीददारी इत्यादि करते है परन्तु इस दिन कुछ लोग इस शुभ दिन के अवसर शादियों के लिए शुभ मुहूर्त मानकर बाल विवाह करवाते है जो बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 के अनुसार 18 साल से कम उम्र की लडकी और 21 साल से कम उम्र के लडके का विवाह करना सज्ञेंय और गैर –जमानती अपराध है ।

इस सबंध में बाल निषेध अधिकारी श्री मति सोनिया सबरवाल द्वारा पुलिस टीम के सहयोग से अलग-अलग स्थानों जैसे (आँगनवाडी केन्द्र व मन्दिरो में जाकर पण्डितो को जागरुक किया जा रहा है । इस सबंध में बाल विवाह निषेद अधिकारी श्रीमति सोनिया सबरवाल नें आमजन को बाल विवाह रोकने हेतु अपील करते हुए कहा कि अपनें क्षेत्र में गांव गली मौहल्ला मे नजर रखें

अगर कोई बाल विवाह हेतु सूचना बाल विवाह निषेध अधिकारी व पुलिस को दे  और बाल विवाह करके अपनें बच्चो की जिन्दगी के साथ खिलवाड ना करें । क्योकि बाल विवाह एक सामाजिक बुराई है और आम जनता से भी अनुरोध है कि बाल विवाह रोकने में प्रशासन की मदद करें । बाल विवाह अधिनियम के तहत व्यकित को 2 साल तक की कैद 1 लाख तक के जुर्माने का प्रावधान दिया गया है और बाल विवाह करवाने वाले पंडित, मौलवी, हलवाई, माता-पिता आदि सब दोषी के हकदार है ।

इस संबध में पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिह नें आमजन से अपील करते हुए कहा कि बाल विवाह करना दंडनीय अपराध है और कम उम्र में शादी करना लडका व लडकी के भविष्य की बर्बादी है जिससे सामाजिक विकास बाधित हो जाता है और ऐसा खिलवाडं अपनें बच्चो के साथ ना करें । इसके साथ ही पुलिस उपायुक्त नें सभी थाना प्रंबधको को सख्त निर्देश दिये गये है कि उनके क्षेत्र में होनें वाली शादियों पर कडी नजर रखी जाए और अगर किसी प्रकार से बाल विवाह सबंधी सूचना मिलती है तुरन्त मौका पर पहुंच सख्त कानूनी कार्रवाई करें । 

इसके साथ ही पुलिस उपायुक्त नें बताया कि बाल विवाह बच्चों के अधिकारों का एक निर्मम उल्लंघन है । इससे बच्चों का शैक्षणिक, सामाजिक व आर्थिक विकास रुक जाता है । इसके अलावा इसके कई दुष्परिणाम है जिसको रोकनें के लिए आपसे सहयोग के रुप में अपील की जाती है अगर आपको क्षेत्र में किसी बाल विवाह से सबंधित सूचना मिलती है तो पुलिस कंट्रोल नंबर 112, महिला हेल्प लाइन नंबर 1091, चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 , महिला हेल्प लाईन 181, पर सूचना दे सकते हैं  सूचना देने वाले व्यकित का नाम पता गुप्त रखा जाएगा ।

पुलिस नें मूक बाधिर गुमशुदा बच्चे को ढुँढकर उसके परिजनो से मिलवाकर मानवता कि मिशाल पेश की

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 19 अप्रैल : 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि जिला मे अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह के निर्देशानुसार प्रदेश भर में आप्रेशन मुस्कान अभियान के तहत गुमशुदा बच्चो को ढुँढकर उनके परिजनों के हवाले किया जा रहा है इस अभियान के तहत सडको पर लावारिश भिखारियो को आश्रम में पहुँचाकर नई जिन्दगी दी जा रही है इसके अलावा बधुँआ मजदूरी में फसे व्यक्तियो को रेस्कयु करवाया जा रहा है इसी अभियान के तहत आज पुलिस चौकी सेक्टर -2 इन्चार्ज तेजिन्द्र पाल सिंह के द्वारा एक मूक बाधिर गुमशुदा बच्चे को ढुँढकर उसके परिजनो के हवाले करके मानवता की मिशाल पेश की है

पुलिस चौकी सेक्टर 2 इन्चार्ज तेजिन्द्र पाल नें बताया कि सेक्टर 2 क्षेत्र मे एक लावारिश बच्चा घुम रहा था जिस बच्चो से बात करने की कोशिश की तो वह बच्चा बोलने व सुनने असमर्थ था जिस बच्चे बारे कुछ पता नही चला तो बच्चे के हाथ में कॉपी मिली जिस पर डेराबस्सी का नाम लिखा हुआ था जिस नाम व डेरा बस्सी से वैरिफाई किया उसके वेरिफाई – वेरिफाई करते हए पुलिस उसके घर वालों का पता निकालकर उनको पुलिस चौकी सेक्टर 2 में बुलाकर बच्चे सुर्पुद उसके माता-पिता के हवाले किया गया । जिस गुमशुदा बच्चे को लेकर उसके माता-पिता ढुँढनें के परेशान हो रहे थे जो बच्चे को देखकर उसके माता-पिता के चेहर पर खुशी लहर आई और पंचकूला पुलिस का धन्यवाद किया ।

पुलिस को कामयाबी हासिल, करीब 12 लाख रुपये के जेवरात व पैसे चोरी मामलें में 2 आरोपी गिरफ्तार, चाँदी के 8 सिक्के बरामद

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 19 अप्रैल : 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुऱक्षा कानून एंव व्यवस्था निकिता खट्टर नें निर्देशानुसार क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 इन्चार्ज कर्मबीर सिंह के नेतृत्व में उसकी टीम द्वारा सेक्टर 8 से 3 लाख रुपये नकद, सोना चाँदी के जेवरात (गिलास, सिक्के, सोने की रिंग), 1000 डॉलर करंसी, जिनकी कुल कीमत करीब 30 लाख रुपये चोरी करनें के मामलें में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियो की पहचान विरेन्द्र कुमार पुत्र ज्ञांन चंद तथा पवन कुमार पुत्र ज्ञान चंद दोनो वासियान गुलेरिया धनराजपुर जिला जबलरोड जिला बहराइच उतर प्रदेश हाल बुढनपुर सेक्टर 16 पंचकूला के रुप में हुई ।जानकारी के मुताबिक दिनांक 12.04.2023 को पीडित व्यकित गगनदीप सिंह वासी सेक्टर 8 पंचकूला नें थाना सेक्टर 7 में शिकायत दर्ज करवाई कि दिनांक 12.04.2023 को शाम करीब 6.40 घर के मेन गेट का ताला खोलनें की कोशिश की तो गेट नही खुला जो कि दरवाजा अन्दर से बंद किया हुआ था और घर के साईड पर लगी खिडके के पास जाकर देखा तो खिडकी टुटी हुई थी औऱ जब खिडकी के रास्ते से अन्दर देखा तो अन्दर समान बिखरा पडा हुआ मिला और घर को चेक करनें पर पाया गया कि घर से करीब 3 लाख रुपये नकद, चाँदी के 4 गिलास, चाँदी के सिक्के, चाँदी की कटोरी, सोनें के 4 अगुँठिया, विदेशी करंसी 1000 डॉलर तथा सोनें के कान के झुमके नही मिले जिनको कोई अन्जान व्यकित चोरी करके ले गया । जिस बारे थाना में प्राप्त शिकायत पर भा.द.स की धारा 454,380 के तहत थाना सेक्टर 7 में मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी कार्रवाई क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 पंचकूला के द्वारा अमल में लाई गई । जिस मामलें में आगामी कार्रवाई करते हुए कल दिनांक 18.04.2023 को दो आरोपियो को गिरप्तार किया गया जिन आरोपियो से 8 चाँदी के सिक्के बरामद किये है जिन आरोपियो को पेश अदालत 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है ताकि आरोपियो से अन्य चोरी किया हुआ समान बरामद किया जा सके ।

पुलिस ने 3 नशा तस्करों को दबोचा, हेरोइन व अफीम बरामद

  • दो आरोपियो से कुल 16.76 ग्राम हेरोइन तथा 1 आरोपी से 390 ग्राम अफीम बरामद

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 19 अप्रैल : 

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुऱक्षा कानून एंव व्यवस्था निकिता खट्टर नें सभी क्राईम ब्रांच युनिटो को शहर में नशे की रोकथाम हेतु नशा तस्करों के खिलाफ कडी कार्रवाई हेतु दिशा-निर्देश जारी किये गये है जिन निर्देशो के तहत कल दिनांक 18.04.2023 को क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 इन्चार्ज कर्मबीर सिंह के नेतृत्व में उसकी टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए शहर के अलग-अलग क्षेत्र से 3 नशा तस्करो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान हिमांशु शर्मा पुत्र अरुण कुमार वासी गाँव कामी चण्डीमन्दिर जिला पंचकूला से अवैध नशीला पदार्थ 390 ग्राम अफीम के साथ चण्डीमन्दिर क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया जिस आरोपी को पेश अदालत 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।

 इसके अलावा आरोपी रिषु भारद्वाज पुत्र सुरेश कुमार वासी गांव करियादा देहरा काँगरा हिमाचल प्रदेश को 7.28 ग्राम हैरोइन तथा आरोपी देवेन्द्रा राणा पुत्र स्व. करनैल सिंह राणा वासी नरकांडा कुमार सैन जिला शिमला हिमाचल प्रदेश को अवैध हेरोइन 9.48 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये दोनो आरोपियो को पेश अदालत 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।

हिसार मंडल पुलिस ने 33 बिछुड़ों को अपनों से मिलवाया

  • एडीजीपी श्रीकांत जाधव ने दिए और तेजी से कार्य करने के निर्देश

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट,  हिसार – 19  अप्रैल :

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक श्रीकांत जाधव ने आज अपने कार्यालय में हिसार मंडल पुलिस द्वारा चलाये जा रहे आॅपरेशन मुस्कान के तहत 15 दिनों में किये गए कार्यों एवं मिली सफलता बारे समीक्षा की।  एडीजीपी श्री जाधव ने हिसार मंडल के सभी पुलिस अधीक्षकों को इस आॅपरेशन के तहत और अधिक तेजी से कार्य करने के निर्देश दिए है ।

हरियाणा पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान आॅपरेशन मुस्कान के तहत हिसार मंडल पुलिस ने 15 दिनों के अन्दर 33 बच्चों/व्यस्कों को उनके परिवारों से मिलवाकर उनके चेहरे पर मुस्कान लाने का काम किया है जो किसी कारण से अपनों से बिछड़ गए थे जिसमें हिसार पुलिस द्वारा 4, हांसी से 13, फतेहाबाद से 1, जींद से 7 व जिला सिरसा से 8 को रेस्क्यू किया गया है। पुलिस के द्वारा रेस्क्यू किए गए बच्चों को परिजनों को सौंपा गया।  आॅपरेशन स्माइल को आॅपरेशन मुस्कान के नाम से भी जाना जाता है। ये आॅपरेशन लापता बच्चों का पता लगाने और उनका पुनर्वास कराने के लिए एक योजना है। इस योजना तहत लगातार एक महीने तक अभियान चलाया जाएगा, जिसमें पुलिस लापता बच्चों की पहचान कर, उन्हें रेस्क्यू करके उनके परिवारों से मिला देती है । 

प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में महात्मा हंसराज हाऊस प्रथम

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट,  हिसार – 19  अप्रैल :

के.एल.आर्य. डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल में महात्मा हंसराज जयंती पर हवन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य ओ.पी. यादव ने दीप प्रज्जवलित करके किया। प्रार्थना सभा में नाट्य मंचन द्वारा विद्यार्थियों ने महात्मा हंसराज के कार्यों एवं आर्य समाज के विकास में दिये गये योगदान को बहुत ही बखूबी से प्रस्तुत किया। इस अवसर पर महात्मा हंसराज के जीवन पर आधारित स्लोगन राइटिंग और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में महात्मा हंसराज हाऊस प्रथम, श्रद्धानंद हाऊस द्वितीय एवं विवेकानंद हाऊस तृतीय स्थान पर रहे।

           प्रधानाचार्य ओ.पी. यादव ने बताया कि महात्मा हंसराज के जीवन आदर्शों पर चलकर ही हम उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दे सकते हैं। उन्होंने प्रथम डीएवी विद्यालय के प्रधानाचार्य का दायित्व स्वीकार किया तथा आजीवन डीएवी संस्था एवं आर्य समाज की अवैतनिक सेवा का प्रण लिया और उसे निभाया। वे त्याग, आत्मबल एवं निष्ठा की प्रतिमूर्ति थे। साथ ही उन्होंने सभी विद्यार्थियों को महात्मा हंसराज की तरह कर्मयोगी होने का आशीर्वाद देते हुए उनके पदचिह्नों पर चलने के लिये प्रोत्साहित किया।

साइकिल यात्रा निकालकर किया नशे के खिलाफ जागरूक

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट,  हिसार – 19  अप्रैल :

नेहरू युवा केंद्र के तत्वावधान में आजाद हिंद युवा क्लब की ओर से गांव किरतान में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत साइकिल रैली निकाली गई। इसमें स्कूल के बच्चों ने गांव के विभिन्न स्थानों का दौरा करते हुए ग्रामीणों को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराया। साइकिल रैली को प्रवक्ता नितेश शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नेहरू युवा केंद्र के उपनिदेशक नरेंद्र यादव ने कहा कि नशा मुक्त अभियान के तहत हिसार में एक विशाल साइकिल रैली निकाली जाएगी। इसी संदर्भ में गांवों में यह साइकिल यात्रा निकाली जा रही है ताकि ग्रामीणों को नशे से होने वाले नुकसान से बचाया जा सके।

उन्होंने कहा कि नशा एक विकराल समस्या बनती जा रही है। आज युवा वर्ग तेजी से नशे की गिरफ्त में फंसता जा रहा है। इसलिए इस तरह के सामाजिक अभियान की बहुत जरूरत है। उन्होंने उपस्थित युवाओं व बच्चों से आह्वान किया कि वे नशे के खिलाफ इस मुहिम को सफल बनाएं और अपने आस पास नशे की गिरफ्त में आए युवाओं को सही मार्ग पर लाने का प्रयास करें ताकि एक उन्नत समाज की स्थापना की जा सके।

इस मौके पर क्लब प्रधान कपूर सिंह आर्य, राज्य युवा अवार्डी मुकेश कुमार, भारती, पूजा, मीना, अनीता, अनिल, नीलम, संतोष, दीपिका, प्रोमिल आर्य सहित स्कूल स्टाफ के सभी सदस्य व क्लब पदाधिकारी मौजूद थे।

सुक्खी बराड़ की किताब विरासत-ए-पंजाब का विमोचन करेंगे राज्यपाल पुरोहित

  • 20 अप्रैल को होने वाले कार्यक्रम में प्रीति सप्रू, हंसराज हंस, पम्मी बाई, लालपुरा, ढींढसा, दीपक मनमोहन व प्रभजोत कौर जोत आदि कई नामी हस्तियां होंगी शामिल

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 19  अप्रैल :

पंजाब के राज्यपाल व चण्डीगढ़ के प्रशासक बनवारी लाल पुरोहित प्रख्यात लोक गायिका डॉ. सुखमिंदर (सुक्खी) कौर बराड़ की आत्मकथात्मक किताब विरासत-ए-पंजाब का विमोचन करेंगे। कार्यक्रम पंजाब राजभवन में 20 अप्रैल को सायं पांच बजे आयोजित होगा जिसमें पंजाबी हिंदी फिल्म अभिनेत्री प्रीति सप्रू, पद्म विभूषण सुखदेव सिंह ढींडसा, सांसद पद्मश्री हंसराज हंस, प्रख्यात गायक पम्मी बाई, राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन इकबाल सिंह लालपुरा, डॉ. दीपक मनमोहन सिंह व प्रभजोत कौर जोत, सुदेश कुमार, दीपक मखीजा  नवीन अंशुमन आदि कई नामी हस्तियां शामिल होंगी।

बहुमुखी प्रतिभा की धनी सुक्खी बराड़ संस्कार भारती की पंजाब इकाई की अध्यक्ष हैं। इसके अलावा वे वर्ल्ड पंजाबी हेरिटेज फाउंडेशन (  देव समाज कॉलेज, सेक्टर 45 ) की संचालक भी हैं। पंजाब की लोक विरासत में शुद्धतावाद की वे कट्टर एवं प्रबल समर्थक हैं। इसीलिए उनका एक उपनाम विरासत कौर भी है। 

भाषण प्रतियोगिता में बी काॅम की भारती ने मारी बाजी

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 19  अप्रैल :

डीएवी गल्र्स कालेज में डाॅ भीमराव अंबेडकर जी की 132वीं जन्मशती के अवसर पर एनएसएस यूनिट की ओर से भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका विषय डाॅ अंबेडकर जी का व्यक्तित्व व कृतित्व रहा। कॉलेज प्रिंसिपल डाॅ मीनू जैन व एनएसएस इंचार्ज डॉ मोनिका शर्मा व डाॅ नताशा बजाज ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम की अध्यक्षता की। प्रतियोगिता में बी काम अंतिम वर्ष की भारती ने पहला, बीएससी मैथ ऑनर्स प्रथम वर्ष की गुरलीन ने दूसरा तथा बीए मास कम्युनिकेशन द्वितीय वर्ष की दिवांशी कांबोज ने तीसरा स्थान अर्जित किया। बीए मास कम्युनिकेशन द्वितीय वर्ष की पलक व बी काॅम अंतिम वर्ष की हर्षिता को संयुक्त रूप से सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया। निर्णायक मंडल में हिंदी विभाग अध्यक्ष डाॅ विश्वप्रभा, अंग्रेजी विभाग की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ रीटा सिंह व संस्कृत विभाग अध्यक्ष डॉ मुकेश कुमार शामिल रहे।

डाॅ मीनू जैन ने कहा कि अंबेडकर ने भारतीय संविधान का मसौदा तैयार किया जो जाति, धर्म, नस्ल या संस्कृति की परवाह किए बिना सभी नागरिकों को समान अधिकार देता है। अम्बेडकर ने अछूतों के बुनियादी अधिकारों और शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए एक केंद्रीय संगठन, बहिष्कृत हितकारिणी सभा का गठन किया। उन्होंने छात्राओं से आह्वान किया कि वे अंबेडकर जी के जीवन से प्रेरणा लेकर आंगे बढें। कार्यक्रम के सफल आयोजन मे ंसभ्यता बंसल व अन्य स्टाफ सदस्यों ने सहयोग दिया। 

अब गंभीर हाल में कस्बों से नवजातों काे नहीं करना पड़ेगा रैफर

  • 5 वर्चुअल नीकु लाइव (नियो नेटल आईसीयू )की हुई शुरुआत

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 19  अप्रैल :

चूंकि समय से पहले जन्मे शिशुओं को गर्भाशय में विकसित होने का अधिक समय नहीं मिला, इसलिए अक्सर उन्हें कुछ अतिरिक्त स्वास्थ्य समस्याएं होती हैं। इन बच्चों को कई सप्ताह तक नियो नेटल आईसीयू में रखना पड़ता है लेकिन भारत में कस्बों और जिलों में नियो नेटल आईसीयू की सुविधा ना के बराबर है इसी को देखते हुए मदरहुड  अस्पताल बेंगलुरु ने 5 रिमोट नियो नेटल आई सी यू की शुरुआत की है । अनंतपुर ,हिंदूपुर मदनपल्ले, पटना और हिसार में खुले हैं 5 लाइव नीकु सेंटर ।

इस नए रिमोट नियो नेटल आईसीयू मॉडल में एक हब सेंटर स्थापित किया गया है और जिला स्तर पर स्पोक केंद्र हाई रेजोल्यूशन पीटी जेड कैमरा के उपयोग से 24 x 7 निगरानी व उपचार की सहायता प्रदान की जाएगी । डॉ विजयरत्न वेंकटरमन सीईओ मदरहुड अस्पताल ने बताया कि डिजिटल प्लेटफॉर्म में डिजिटल  रूप में लाइव वीडियो फीड के द्वारा सेंट्रल केयर टीम हब सेंटर के द्वारा रिमोट सेंटर से हर वक्त संपर्क में रहेगी व बच्चों की एडवांस देखरेख  निरन्तर निगरानी में रहेगी ,

गाँव फतेहपुर में किया 52 युवाओं ने रक्तदान

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकुला – 19  अप्रैल :

संत श्री शिरोमणि गुरु रविदास जी मंदिर कमेटी, समस्त ग्रामवासी फतेहपुर 80 व विश्वास फाउंडेशन पंचकूला द्वारा संयुक्त रूप से मिलकर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह रक्तदान शिविर डॉक्टर भीम राव राम जी अंबेडकर जी की 132वीं जयंती के उपलक्ष्य पर गुरु रविदास मंदिर गाँव फतेहपुर 80 में लगाया गया।

विश्वास फाउंडेशन की अध्यक्ष साध्वी नीलिमा विश्वास ने बताया कि शिविर का उद्घाटन श्री पवन गुज्जर, पूर्व वाईस चेयरमैन जिला परिषद अंबाला ने रक्तदाताओं को बैज लगाकर किया। ब्लड बैंक जीएमसीएच सेक्टर 32 चंडीगढ़ की टीम ने डॉक्टर रवनीत कौर की देखरेख में 52 यूनिट्स रक्त एकत्रित किया। शिविर सुबह 10 बजे शुरू हुआ और दोपहर 2:00 बजे तक चला। शिविर को सफल बनाने में लाल सिंह फौजी, जोगिंदर सिंह फौजी, बंत सिंह, अमरजीत सिंह प्रधान, सुरिंदर सिंह बांगर, गुरमैल सिंह, अमीर चंद, मास्टर जी, गुरभजन, मनीष उर्फ बारू, सौरव ढिंडा, गुरचरण सिंह चन्नी, सतवीर सिंह रवि, सुरेन्द्र सिंह रवि, मनीष गुज्जर, हरवीन्द्र सिंह, साहब सिंह, करनैल सिंह, मनप्रीत सिंह, रवींद्र जस्सी, जरनैल सिंह, रमाकिशन वाल्मीकि, सुभाष चंद व सदानन्द का सहयोग अति सराहनीय रहा।    

पवन गुज्जर ने बताया कि लोगों द्वारा रक्त दान करने से दिल की सेहत में सुधार, दिल की बीमारियों और स्ट्रोक के खतरे को कम माना जाता है। खून में आयरन की ज्यादा मात्रा दिल के दौरे के खतरे को बढ़ा सकती है नियमित रूप से रक्तदान करने से आयरन की अतिरिक्त मात्रा नियंत्रित हो जाती है। जो दिल की सेहत के लिए अच्छी है।

मनप्रीत सिंह ने बताया की कई बार मरीजों के शरीर में खून की मात्रा इतनी कम हो जाती है कि उन्हें किसी और व्यक्ति से ब्लड लेने की आवश्यकता पड़ जाती है। ऐसी ही इमरजेंसी स्थिति में खून की आपूर्ति के लिए लोगों को रक्तदान करने के लिए आगे आना चाहिए। इससे जरुरतमंद की मदद हो सकेगी।

इस रक्तदान शिविर में आये सभी रक्तदानियों को प्रशंसा पत्र व गिफ्ट देकर प्रोत्साहित किया गया। इस अवसर पर विश्वास फाउंडेशन से ऋषि मोहित विश्वास, रमेश चंद्र सक्सेना, मुलखराज मनोचा, सत्य देव खुराना व अन्य गणमान्य अतिथि भी मौजूद रहे।

पटियाला जिला में सी आई ए स्टाफ झूठे मामले दर्ज करके कर रहा पैसों की वसूली

  • पीड़ित लोगों ने पटियाला एस एस पी और सी आई स्टाफ पर लगाये गंभीर आरोप

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़  – 19  अप्रैल :

पटियाला जिला में सी आई ए स्टाफ लोगों पर झूठे और नाजायज मामले दर्ज करके पैसों की वसूली कर रहा है और यह सब हो रहा है जिले के एस एस पी के आदेशानुसार। ऐसे आरोप लगाए है, ऐसे ही झूठे मामलों में फंसाए गए विभिन्न परिवारों के सदस्यों ने।

      चंडीगढ़ प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता में पीड़ितों में से एक चंडीगढ़ कच्ची कॉलोनी धनास निवासी रोमा रानी ने बताया कि मानसा निवासी सनी कुमार, पटियाला सी आई ए स्टाफ इंचार्ज इंस्पेक्टर विजय कुमार, सुखप्रीत कौर निवासी सद्दा सिंह वाला और वरुण शर्मा एस एस पी पटियाला का एक पूरा गिरोह है।जोकि एक सुनियोजित तरीके से लोगों पर झूठे मुक़द्दमे डालता है और फिर उन्हें उसमें से बाहर निकालने के लिए मोटी रकम वसूलता है रोमा रानी ने बताया कि इस गिरोह ने अपने रुतबे का दुरुपयोग करते हुए 04 दिसंबर 2022 को उन्हें और उनके सहयोगियों को न केवल उन्हें लूटा, बल्कि उन पर ही थाना सदर समाना में 05 दिसंबर 2022 को 274 नंबर झूठी एफ आई आर दर्ज करवा दी।

 रोमा रानी ने बताया कि उन्होंने वरुण शर्मा- एस एस पी पटियाला, इंस्पेक्टर विजय कुमार- इंचार्ज सी आई ए समाना, ए एस आई बेअंत सिंह सी आई ए समाना, ए एस आई परगट सिंह सी आई ए समाना, सनी कुमार निवासी मानसा, लंबर सिंह निवासी मानसा और परविंदर कौर उर्फ साक्षी निवासी पटियाला के खिलाफ एक शिकायत  पंजाब राज्य के माननीय डी जी पी  को दिनांक 24 जनवरी 2023 को रजिस्टर्ड डाक नंबर 105206 से की।

 इसके अलावा और अन्य पुलिस कर्मचारी जिन्होंने एक मत से 04 दिसंबर से 05 दिसंबर 2022 तक उन्हें उनके पद का दुरुपयोग कर अवैध तौर पर हिरासत में रखा। उन्हें और सरबजीत कौर उनका बेटा ओंकार सिंह, जो सनी एनक्लेव मोहाली में अपना सुख सेवा हॉस्पिटल चला रहे हैं, को झूठे उम्र कैद के केस में फंसाने की देकर और डरा धमका कर उनसे 20 लाख 13 हजार रुपए की फिरौती लेकर हमें छोड़ने और सी आई ए सामाना को दोषी सनी कुमार, लंबर सिंह और परविंदर कौर के साथ मिल कर भोले भाले औलाद के इच्छुक लोगों को डरा धमका कर जबरन वसूली करने, बिना कोई कानूनी कार्रवाई किए फिरौती का अड्डा बनाए जाने की  विस्तृत जानकारी दी।

 एफ आई आर नंबर 274 दिनांक 05 दिसम्बर 2022 थाना सदर समाना, पटियाला की तफ्तीश किसी अन्य सीनियर पुलिस अफसर से करवा इंसाफ दिए जाने की मांग की गई। 

वहीं उन्होंने एस एच ओ थाना सोहाना जिला मोहाली को भी 06 फरवरी 2023 को परविंदर कौर उर्फ साक्षी, चरणवीर सिंह-पटियाला, सनी कुमार-मानसा, करणवीर सिंह-मानसा, इंस्पेक्टर विजय कुमार इंचार्ज सी आई ए समाना, ए एस आई बेअंत सिंह सी आई ए समाना, ए एस आई परगन सिंह सी आई ए समाना के खिलाफ एफ आई आर नंबर 32 दिनांक 28 जनवरी 2023 अंडर सेक्शन 370(5), 120 बी आई पी सी थाना सोहाना का हवाला देते हुए शिकायत दी गई कि वो आरोपी सनी कुमार और करणवीर सिंह को जानती हैं। क्योंकि उन्हें उनकी एक दोस्त से पता लगा था कि अगर किसी को कानूनी तौर पर कोई बच्चा अडॉप्ट करना हो तो यह वो उस चाहवान परिवार को बच्चा दिलवा देते हैं और अपनी इस सेवा का खर्च ले लेते हैं। उनके किसी जरूरतमंद को बच्चे की जरूरत थी तो उन्होंने सनी कुमार और करणवीर सिंह से बच्चा गोद लेने की कानूनी कार्रवाई की सेवा ली थी। अक्टूबर 2022 में सरबजीत कौर संचालक सुख सेवा हॉस्पिटल ने उनसे बात की कि उनका कोई जानकार है जो बच्चा गोद लेना चाहता है। अगर कोई पेरेंट्स रजामंदी से अपना बच्चा देना चाहते हों, तो उन्हें बता देना।

 आरोपी सनी कुमार ने 19 नवंबर 2022 को बच्चे के माता पिता के मेडिकल एक्सपेंस के लिए गूगल पे से 3000 रुपए डलवाए और 20 नवंबर 2022 को पटियाला आकर बच्चे को देखने की कहा। 20 नवंबर 2022 को वो और सरबजीत कौर व उनका बेटा ओंकार सिंह पटियाला के मंजीत हॉस्पिटल पहुंचे। यहाँ उन्हें 02 बच्चे दिखाए गए, जोकि वेंटिलेटर पर थे।

 सरबजीत कौर ने उनकी सेहत ठीक न होने की बात कही और बच्चा कानूनी तौर पर अडॉप्ट करवाने के लिए मना कर दिया। दिनांक 04 दिसम्बर 2022 की शाम को उन्हें सनी कुमार का फ़ोन आता है कि एक अन्य बच्चा उसे मिल गया है, जिसकी